Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

मलाइका, कैटरीना और रोहित-विराट, मुंबई एयरपोर्ट पर अब नहीं नजर आएंगे सेलिब्रेटीज के लटके-झटके, ये है वजह?


Last Updated:

Celebrities at Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आने वाले सेलेब्रिटीज के लटके-झटके अब बीते दिनों की बात होने जा रही है. दरअसल, मुंबई में तैयार हुए नवीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसको लेकर खास प्‍लान तैयार किया ह…और पढ़ें

Airport: कैटरीना हो या रणवीर, नहीं नजर आएंगे सितारों के लटके-झटके, जानें वजह

हाइलाइट्स

  • नवी मुंबई एयरपोर्ट का सेलेब्रिटीज का स्‍पेशल प्‍लान.
  • नवी मुंबई एयरपोर्ट तैयार कर रहा सेलेब्रिटीज की ए-लिस्‍ट.
  • एयरपोर्ट पर फेज थ्री के तहत लागू की जाएगी लिस्‍ट ए.

Celebrities at Airport: बात सलमान, शाहरूख, रणवीर, कटरीना और मलाइका की हो, या फिर रोहित-विराट जैसे तमाम क्रिकेटर की हो, अब आपको नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोई भी सेलेब्रिटीज के लटके झटके नजर नहीं आएंगे. दरअसल, सेलेब्रिटीज को लेकर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) एक खास प्‍लान पर काम कर रहा है. इस प्‍लान में फिल्‍मी सेलेब्रिटी के अलावा बड़े उद्योगपतियों और राजनेताओं को भी शामिल किया गया है.

दरअसल, नवी मुंबई एयरपोर्ट फिल्मी सितारों, उद्योगपतियों और बड़े राजनेताओं के लिए एक अलग टर्मिनल बनाने की योजना पर काम कर रहा है. इस टर्मिनल का इस्‍तेमाल सिर्फ और सिर्फ एयरपोर्ट ऑपरेटर की ए-लिस्‍ट में सेलेब्रिटी ही कर सकेंगे. फिलहाल की योजना के तहत, पहले नवी मुंबई एयरपोर्ट के कामर्शियल टर्मिनल का उद्घाटन होगा, इसके बाद अगले चरण के विस्तार का काम शुरू हो जाएगा, जिसके तहत सेलेब्रिटीज के लिए नए टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा.

सीनियर ऑफिसर के अनुसार, सेलेब्रिटीज के लिए बनने वाले टर्मिनल का निर्माण फेज-थ्री के अंतर्गत किया जाएगा, जिसका निर्माण कार्य 2026 में शुरू होने की संभावना है. सबकुछ ठीक रहा तो 2030 तक सेलेब्रिटी टर्मिनल का निर्माण पूरा हो जाएगा. फिलहाल, एयरपोर्ट की ए लिस्‍ट में केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, रक्षा अधिकारी, फिल्म-मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों को इस लिस्‍ट में शामिल किया गया है.

मुंबई एयरपोर्ट में नहीं है वीवीआईपी टर्मिनल
वर्तमान में, मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोई अलग वीवीआईपी टर्मिनल नहीं है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ऑपरेशन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) के पास है, जो अदानी एयरपोर्ट होल्‍डिंग लिमिटेड (AAHL) और महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) का संयुक्त उपक्रम है. संभावना जताई जा रही है कि नवीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 मई के बाद कामर्शियल ऑपरेशन हो सकते हैं.

क्‍या है NMIA की खास बातें और विस्तार योजना
एनएमआई एयरपोर्ट एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है, जिसको बनाने का मकसद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के ट्रैफिक प्रेशर को कम करना है. पहले चरण में टर्मिनल की क्षमता 20 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (PPA) होगी. शुरुआत में 10-12 मिलियन यात्रियों को संभालने की योजना है, जिनमें 9 मिलियन डोमेस्टिक और 3 मिलियन इंटरनेशनल पैसेंजर होंगे. इसके अलावा, 30 मिलियन यात्री प्रति वर्ष की क्षमता के साथ टर्मिनल 2 का ऑपरेशन 2028 के अंत तक शूरू हो जाएगा.

खास टैक्सी-वे और अलग एटीसी टावर की योजना
सीनियर ऑफिसर के अनुसर, एनएमआई एयरपोर्ट के रनवे 08L/26R को वीवीआईपी, रक्षा और जनरल एविएशन (GA) एप्रन से जोड़ने के लिए ‘कोड E’ टैक्सी-वे तैयार किया जाएगा. कोड E टैक्सी-वे 52 से 65 मीटर तक के विंग और 24 मीटर हाइट वाले बड़े प्‍लेन के लिए उपयुक्त होगा, जिससे बोइंग 747 और एयरबस A380 जैसे प्‍लेन आसानी से इस पर उतर और उड़ान भर सकेंगे.

homemaharashtra

Airport: कैटरीना हो या रणवीर, नहीं नजर आएंगे सितारों के लटके-झटके, जानें वजह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/maharashtra/mumbai-malaika-katrina-rohit-virat-celebrities-will-no-longer-be-seen-prancing-around-at-mumbai-airport-is-this-the-reason-9090147.html

Hot this week

Topics

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img