Last Updated:
इस मानसून सीजन में अगर आप नैनीताल जाने का प्लान बना चुके हैं, तो आपको कुछ खास जगहों पर जरूर जाना चाहिए. ये स्थान न केवल आपकी यात्रा को रोमांचक बनाएंगे, बल्कि आपको प्रकृति के अद्भुत नजारों से भी रूबरू कराएंगे. मानसून में नैनीताल और उसके आसपास की जगहें सच में किसी जन्नत से कम नहीं लगतीं. तस्वीरों में देखिए इन खूबसूरत जगहों को….

नैनीताल की ऐतिहासिक माल रोड मल्लीताल को तल्लीताल से जोड़ती है. इस सड़क के किनारे कई रेस्टोरेंट, होटल और दुकानें स्थित हैं. रात के समय नैनीताल की माल रोड बेहद सुंदर और आकर्षक लगती है. अंग्रेजों के समय से माल रोड में शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहता है. नैनीताल आने वाले पर्यटक माल रोड में चहलकदमी करते नजर आते हैं. वहीं, बारिश के बाद दोपहर में माल रोड के नजारे जन्नत से कम नहीं होते.

नैनीताल से लगभग 12 किमी की दूरी पर खूबसूरत हिल स्टेशन पंगोट स्थित है. बेहद सुंदर यह जगह नैनीताल आने वाले पर्यटकों को बहुत पसंद आती है. बारिश के बाद यहां का सुहावना मौसम और हरियाली दिल को छू जाती है. यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगती.

नैनीताल से लगभग 7 किमी की दूरी पर किलबरी स्थित है. बेहद सुंदर यह जगह, वन विभाग द्वारा बनाई गई आर्टिफिशियल लेक के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही, यहां स्थित डाक बंगले से दिखने वाले हिमालय के सुंदर नजारे दिल को सुकून देते हैं. मानसून में इस जगह की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.

नैनीताल जिला मुख्यालय से 23 किमी की दूरी पर गागर स्थित है. भवाली-मुक्तेश्वर रोड में मल्ला रामगढ़ के पास स्थित छोटा सा कस्बा गागर बेहद सुंदर है. बारिश के बाद यहां से दिखने वाले हिमालय की संपूर्ण रेंज की छटा आलौकिक होती है. बेहद शांत वातावरण में स्थित यह जगह पर्यावरण प्रेमियों और पर्यटकों की पहली पसंद है. भवाली से मुक्तेश्वर की तरफ जाने वाले पर्यटक अक्सर इस जगह में रुकते हैं और प्रकृति की अद्भुत छटा का आनंद लेते हैं.

नैनीताल से लगभग 50 किमी की दूरी पर मुक्तेश्वर स्थित है. पौराणिक काल से यहां स्थापित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में मान्यता है कि पांडवों ने इस स्थान पर भगवान शिव के दर्शन किए थे और मुक्ति प्राप्त की थी. यही वजह है कि इस जगह का नाम मुक्तेश्वर पड़ा. यहां से दिखने वाले सूर्यास्त के नजारों के साथ ही हिमालय की अलौकिक रेंज पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र है. मानसून के मौसम में इस जगह की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. मुक्तेश्वर अंग्रेजों द्वारा बसाया गया कस्बा है, जो सेब के लिए दुनिया भर में जाना जाता है.

नैनीताल से लगभग 45 किमी की दूरी पर स्थित बेहद खूबसूरत नथुवाखान कस्बा है. पहाड़ी इलाके, हरी-भरी घाटी और हरे-भरे जंगलों के साथ यह इलाका शहरों की चहल-पहल से दूर एकांत में आराम करने और आनंद लेने के लिए शानदार जगह है. यहां से आप हिमालय की सुंदर रेंज का दीदार कर सकते हैं. मानसून के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-nainital-monsoon-places-travel-guide-best-places-to-visit-know-location-best-view-hillstation-local18-ws-kl-9521356.html