Home Travel मिर्जापुर का मिनी गोवा… यहां पहाड़ों और झरनों के बीच मिलेगा स्वर्ग,...

मिर्जापुर का मिनी गोवा… यहां पहाड़ों और झरनों के बीच मिलेगा स्वर्ग, नजारा मोह लेगा आपका मन!

0


Last Updated:

Mirzapur Best Tourist Spot: मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बरकछा कलां के पास गोवा के बीच के जैसा नजारा रहता है, इसे मिनी गोवा कहा जाता है. यहां पर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं. यहां पर पहाड़ों से आया हुआ पानी रहता है. दुसरी मिनी गोवा वाली जगह लोअर खजूरी बांध है. बारिश के बाद फॉल भर जाने के बाद ओवरफ्लो करने पर गजब का नजारा रहता है. 

Mini Goa of Uttar Pradesh: अगर आप यूपी के है और आप गोवा नहीं बल्कि पूर्वांचल में ही गोवा वाली फिलिंग लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. मिर्जापुर और सोनभद्र के बीच कुछ ऐसी जगह है, जहां गोवा वाली फिलिंग आती है. यहां पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ टाइम बिता सकते हैं. बारिश के दिनों में न सिर्फ मिनी गोवा होता है. बल्कि, यहां का नजारा स्वर्ग से कम नहीं होता है. अदभुत प्रकृति व पहाड़ों के बीच पानी का कलरव आपको मंत्रमुग्ध कर देता है. गोवा घूमने का बजट नहीं है तो यहां पर घूमकर मिनी गोवा वाला एहसास कर सकते हैं. घूमने के लिए ये बेस्ट जगह है.

मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बरकछा कलां के पास गोवा के बीच के जैसा नजारा रहता है, इसे मिनी गोवा कहा जाता है. यहां पर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं. यहां पर पहाड़ों से आया हुआ पानी रहता है. प्रकृति के बीच मौजूद यह जगह बारिश के दिनों में अतिदिव्य नजर आता है. खाने से लेकर नहाने के लिए बेहतरीन जगह है. ख़ास बात यह है कि यहां पर खड़ंजा फॉल की तरफ जाने वाले रास्ते पर यह जगह पड़ता है. ऐसे में यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं और गोल्डन टाइम स्पेंड कर सकते हैं. वाराणसी से इसकी दूरी महज 65 किलोमीटर है. वहीं, मिर्जापुर शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर यह खास जगह मौजूद है.

कई फिल्मों की हुई है शूटिंग
मिर्जापुर के दूसरी मिनी गोवा वाली जगह लोअर खजूरी बांध है. बारिश के बाद फॉल भर जाने के बाद ओवरफ्लो करने पर गजब का नजारा रहता है. यहां पर पार्क है. घूमने के लिए जगह है और एन्जॉय करने के लिए बेस्ट प्लेस है. अगर आप दोस्तों के घूमने के लिए आ रहे हैं तो यहां पर आ सकते हैं. जुलाई से दिसंबर तक यहां का नजारा स्वर्ग से कम नहीं होता है. पिकनिक के तौर पर यहां पर बना और खा सकते हैं. मिर्जापुर शहर से यह 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस  डैम पर कई भोजपुरी फ़िल्म व वेबसीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है.

बेस्ट है ये लोकेशन
गगन कुमार ने बताया कि पूरा 15 किलोमीटर का क्षेत्र प्रकृति के गोद में बसा हुआ है. यहां घूमने के लिए कई बेस्ट जगह है. यहां पर आप न सिर्फ घूम सकते हैं. बल्कि, अपना समय भी बिता सकते हैं. यहां पर परिवार और दोस्तों के साथ भी आ सकते हैं. खाने से लेकर घूमने तक लिए खास है. अगर मिर्जापुर आ रहे हैं तो इन खास जगहों पर घूमना मिस नहीं करें.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

मिर्जापुर का मिनी गोवा… यहां पहाड़ों और झरनों के बीच मिलेगा स्वर्ग का नजारा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/mirzapur-mirzapur-mini-goa-here-you-ll-find-paradise-amidst-mountains-and-waterfalls-the-view-will-captivate-you-local18-9843938.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version