Home Travel मुजफ्फरपुर जंक्शन के नाम नया रिकॉर्ड, 6 माह में ₹117 करोड़ की...

मुजफ्फरपुर जंक्शन के नाम नया रिकॉर्ड, 6 माह में ₹117 करोड़ की कमाई, पढ़िए पूरी खबर 

0


मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. ये रिकॉर्ड यहां के रेलवे स्टेशन के नाम है. इस साल के 6 महीने में मुजफ्फरपुर जंक्शन ने रिकॉर्ड 117 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. इसी के साथ ये रेलवे में नंबर वन बन गया है.

मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की राजधानी कहलाता है. यह बिहार के बड़े शहरों में से एक है. अब यह रेलवे में भी नंबर वन बन गया है. सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर जंक्शन ने 117 करोड़ की कमाई कर ली. ये कमाई इस साल जनवरी 2024 से लेकर जून तक टिकटों की बिक्री और आमदनी की है. साल के पहले छह माह में सोनपुर मंडल के 94 स्टेशनों में मुजफ्फरपुर स्टेशन टिकट बिक्री और आमदनी में सबसे आगे रहा.

20 लाख से अधिक टिकट बिके
रेलवे के रिकॉर्ड के अनुसार इस अवधि में मुजफ्फरपुर स्टेशन से यूटीएस और पीआरएस मिला कर 20 लाख से अधिक टिकट की बिक्री हुई है. कमाई के मामले में बरौनी दूसरे और हाजीपुर तीसरे स्थान पर है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन के पुनर्विकास का काम जोर-शोर से चल रहा है. आने वाले दिनों में जंक्शन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां प्लेटफॉर्म के विस्तार के साथ नयी बिल्डिंग बनायी जा रही है. कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल लगभग पूरा बनकर तैयार है. आने वाले दिनों में इस स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में और वृद्धि होगी.

एक दिन में 50 लाख के टिकट
रेलवे से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसी वर्ष बीते मई माह में रेलवे की ओर से एक डाटा जारी किया गया था. उसमें मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 6 मई को सबसे अधिक यात्री के साथ रिकॉर्ड आय दर्ज की गयी थी. एक दिन में वहां कुल 25,996 यात्री आए गए. कुल अनारक्षित टिकट से 49 लाख 87 हजार 810 रुपए की आय हुई. यहां एटीवीएम टिकटों की बिक्री और आय का भी रिकॉर्ड बना था. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर औसतन अनारक्षित यात्री संख्या-14,000 और आय 20,00,000 लाख रुपए है.

6 माह में सबसे अधिक कमाई वाले स्टेशन
1- मुजफ्फरपुर
2- बरौनी,
3 -हाजीपुर
4- खगड़िया,
5- बेगूसराय,
6- नौगछिया,
7- मानसी,
8- दलसिंह सराय
9- सोनपुर
10- दिपकरा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/bihar/muzaffarpur-railway-muzaffarpur-junction-makes-a-new-record-earns-117-crore-rupees-in-6-months-irctc-8539435.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version