Friday, November 21, 2025
21 C
Surat

यूपी के इस जंगल में सफारी करने निकले सैलानी, तो रास्ते में आ गया ये खूंखार जानवर, देखें रोमांचित करने वाला Video


Last Updated:

Dudhwa National Park Tiger: लखीमपुर खीरी का दुधवा नेशनल पार्क इन दिनों गर्मी की वजह से सैलानियों से भरा हुआ है. यहां जिप्सी पर निकलने वाले सैलानी टहलते हुए बाघ का खूब दीदार कर रहे हैं. बता दें कि भीषण गर्मी में…और पढ़ें

X

बाघ

बाघ के दीदार।

हाइलाइट्स

  • सैलानियों ने दुधवा में बाघ देखा, वीडियो वायरल.
  • दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की धुंआधार साइटिंग.
  • दुधवा में 400 से अधिक वन्य जीव पाए जाते हैं.

लखीमपुर खीरी: यूपी में लखीमपुर के दुधवा टाइगर रिजर्व में बदलते मौसम की वजह से बाघों की
साइटिंग के स्पॉट बदल गए हैं. लगातार सैलानी दुधवा नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं. जहां वन्यजीवों का दीदार करने पर्यटक दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सैलानियों को इन दिनों बाघ निराश नहीं जाने दे रहे हैं.

बता दें कि दुधवा और किशनपुर क्षेत्र में जंगल सफारी को पहुंचे सैलानियों को अलग-अलग स्थानों पर बाघों की धुंआधार साइटिंग हो रही है. दुधवा टाइगर रिजर्व में दुर्लभ वन्य जीवों और हरी-भरी वन संपदा को निहारने को लेकर इन दिनों दुधवा पार्क सैलानियों से खचाखच भरा हुआ है. दुधवा पहुंचने वाले अधिकतर सैलानी बाघ को देखने की तमन्ना लेकर पहुंचते हैं.

जंगल के रास्ते पर अचानक आया बाघ

सैलानी जैसे ही जिप्सी पर सवार होकर जंगल के रास्तों पर बाघ का दीदार करने के लिए पहुंचे. झाड़ियों से निकालकर अचानक बाघ जंगल के रास्ते पर टहलता नजर आया. जिप्सी पर सवार सैलानियों ने बाघ का दीदार किया. इस दौरान सैलानियों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, थोड़ी देर तक जिप्सी के पहिए थम गए, जिप्सी की आगे-आगे बाघ पीछे-पीछे सैलानी बाघ का  दीदार किए. इस बार दुधवा और किशनपुर पहुंच रहे सैलानियों को बाघ खूब देखने देखने को मिल रहा है.

दुधवा में हैं 400 से अधिक जीव-जंतु

दुधवा नेशनल पार्क में करीब 400 से अधिक वन्य जीव पाए जाते हैं. जहां सबसे अधिक सैलानियों को बाघ देखने को मिलते हैं. इसी दौरान जैसे ही सैलानी जिप्सी पर सवार होकर निकले. उन्हें बाघ का दीदार हो गया .दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में है. यह पार्क लखनऊ से करीब 238 किलोमीटर दूर है.

homelifestyle

यूपी के जंगल में सैलानियों के सामने आया ये खूंखार जानवर, देखें Video


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-up-lakhimpur-dudhwa-national-park-jungle-tourist-tiger-watch-video-local18-9162321.html

Hot this week

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

Topics

गट हेल्थ बन जाएगा लोहे सा मजबूत! डॉक्टर से जानिए क्या करना चाहिए क्या नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=AZhHGruHjBQ दिमाग का रास्ता पेट से होकर जाता है....

मोरिंगा के फायदे और डाइट में शामिल करने के 6 आसान तरीके

मोरिंगा सेहतमंद गुणों से भरपूर पेड़ है. इसकी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img