Travels, जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो कई नाम हमारे दिमाग में आते हैं. अगर हम भारत में ही घूमने का प्लान बनाते हैं, तो एक नाम ऐसा जिसका जिक्र जरूर ही आता है, और वो नाम है राजस्थान. जी हां, इसका नाम आना तो बनता भी है. राजस्थान अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शानदार किलों, महलों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. यदि आप राजस्थान की सबसे मशहूर और खूबसूरत जगहों की यात्रा करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्थानों पर जाना न भूलें.
1. जयपुर (पिंक सिटी): राजस्थान की राजधानी जयपुर को “पिंक सिटी” के नाम से जाना जाता है. यहां के प्रमुख आकर्षणों में आमेर किला, हवा महल, जंतर मंतर और सिटी पैलेस शामिल हैं. जयपुर की वास्तुकला और बाजार इसकी खास विशेषता हैं.
2. उदयपुर (झीलों की नगरी): उदयपुर को “सिटी ऑफ लेक्स” भी कहा जाता है. यहां की पिछोला झील, सिटी पैलेस और जग मंदिर इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता और रोमांटिक वातावरण इसे विशेष बनाते हैं.
3. जोधपुर (ब्लू सिटी): जोधपुर को “ब्लू सिटी” के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां के घर नीले रंग के होते हैं. यहां का मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस और जसवंत थड़ा प्रमुख आकर्षण हैं. किले से शहर का विहंगम दृश्य अत्यंत मनमोहक है.
4. जैसलमेर (गोल्डन सिटी): थार मरुस्थल के बीच स्थित जैसलमेर को “गोल्डन सिटी” कहा जाता है. यहां का सोनार किला, पटवों की हवेली और सैम सैंड ड्यून्स प्रमुख आकर्षण हैं. रेगिस्तान में कैंपिंग और ऊंट सफारी का आनंद लिया जा सकता है.
5. चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ का किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक है और इसकी ऐतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध है. यहां की विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ और रानी पद्मिनी महल दर्शनीय हैं.
6. माउंट आबू: राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू अपनी प्राकृतिक सुंदरता और दिलवाड़ा जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. नक्की झील और सनसेट पॉइंट यहां के अन्य आकर्षण हैं.
7. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान: वन्यजीव प्रेमियों के लिए रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान बाघों के संरक्षण के लिए जाना जाता है. यहां सफारी के दौरान बाघ, तेंदुआ, नीलगाय आदि देखे जा सकते हैं.
8. पष्कर: पुष्कर अपनी पवित्र झील और विश्व के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. यहां का वार्षिक पुष्कर मेला भी आकर्षण का केंद्र है.
राजस्थान की ये जगहें अपनी अनूठी सुंदरता, इतिहास और संस्कृति के कारण विश्वभर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. लोग देश-विदेश से यहां घूमने आते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-if-you-are-planning-to-travel-during-holidays-then-going-to-rajasthan-can-be-the-best-idea-know-about-the-places-here-9143922.html