तेलंगाना के मंचरियल जिले में भी एक जयपुर बसा है, जो राजस्थान के जयपुर से बिल्कुल अलग है. यह शहर औद्योगिक ताकत और प्राकृतिक सुंदरता का केंद्र माना जाता है. हैदराबाद से 245 किलोमीटर दूर स्थित, यह सिंगरेनी थर्मल पावर प्लांट और कोयला खदानों के कारण ऊर्जा और उद्योग का अहम केंद्र है. प्राणहिता और गोदावरी नदियों के बेसिन में बसा यह शहर हरियाली, जंगल और जैव विविधता से भरपूर है. काकतीय वंश के मंदिर और पुरातात्विक स्थल इसकी सांस्कृतिक पहचान हैं. इंडस्ट्रियल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी योजनाएं बना रही है, जिससे पर्यटक बिजली उत्पादन और उद्योग के आधुनिक तरीके देख सकेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/travel-telangana-mancherial-jaipur-industrial-hub-power-plant-natural-beauty-tourism-local18-9994565.html








