Last Updated:
सर्दियों में यदि आप दुनिया की भीड़ भाड़ से दूर, किसी ऐसे स्थल पर कुछ खास समय बीताना चाहते हैं जो प्रकृति की सुंदरता से भरी और वादियों से घिरी हो, तो इस लेख में हम आपको बिहार के कुछ ऐसे ही खूबसूरत और विश्वप्रसिद्ध स्थलों की जानकारी दे रहे हैं.

इसकी शुरुआत हम सूबे के सबसे बड़े ज़िले (क्षेत्रफल के अनुसार) पश्चिम चम्पारण से कर रहे हैं. बिहार का यह जिला नेपाल की सीमा पर बसा है. प्राकृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के दृष्टिकोण से यह ज़िला बेहद धनी है. सर्दियों में आप यहां आकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, भिखना ठोड़ी और नेपाल के कुछ बेहद खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों का दीदार कर सकते हैं.

ठीक इसी प्रकार बिहार का राजगीर भी नेचर के कुछ बेहद ही खूबसूरत नजारों से भरा है. यह स्थल बौद्ध भिक्षुओं के लिए अध्यात्म का गढ़ भी माना जाता है. ऊंची पहाड़ियों और कुछ नया एक्सप्लोर करने के शौकीनों के लिए सर्दियों में यह क्षेत्र बेहद आकर्षक साबित हो सकता है.

जानकारों का कहना है कि यदि आप धार्मिक प्रवृति के इंसान हैं और इतिहास के कुछ बेहद ही प्रसिद्ध धार्मिक पहलुओं के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं, तो आपको एक बार वैशाली जरूर आना चाहिए. यहां आप अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म स्थान के रूप में प्रसिद्ध वैशाली के कुछ खास स्थलों का दीदार कर सकते हैं.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

महात्मा बुद्ध और उनके इतिहास से जुड़े तथ्यों की जानकारी लेने के इच्छुक पर्यटकों को बिहार के बोधगया जरूर आना चाहिए. गयाजी ज़िला कुदरत की खूबसूरती और बुद्धिज़्म पर आधारित ज्ञान के दृष्टिकोण से बेहद अहम है. यह सूबे का एक ऐसा ज़िला है जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. दुनिया को ज्ञान के प्रकाश से सराबोर करने वाले महात्मा बुद्ध को भी ज्ञान की प्राप्ति यहीं हुई थी.

बिहार का नालंदा जिला अपने आप में इतिहास के कई पहलुओं को दबाए हुए है. यदि आप प्राचीन समय की शिक्षा पद्धति, कायदे कानून, साहित्य इत्यादि की जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपको नालंदा जरूर आना चाहिए. यहां स्थित दुनिया के सबसे प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक नालंदा विश्वविद्यालय अपने सीने में इतिहास के हजारों राज दबाए हुए है.

यदि आप सर्दियों का मजा लेना चाहते हैं और झील–झरनों को बेहद करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो बिहार का बेगूसराय जिला एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यहां स्थित कावर झील जिसे स्थानीय भाषा में काबर ताल भी कहा जाता है, सर्दियों में घूमने के लिए बेहद सटीक पर्यटन स्थल है.

बिहार के सासाराम में शेर शाह सूरी का मकबरा भारत के सबसे प्रभावशाली मकबरों में से एक माना जाता है. यह दिवंगत सम्राट शेर शाह सूरी को समर्पित एक विशाल मकबरा है. यह वास्तुकला की इंडो-इस्लामिक शैली का एक सुंदर नमूना है, जो लाल पत्थर से बना है. यदि आप इतिहास कुछ अनछुए पहलुओं को जानने में दिलचस्पी रखते हैं, तो बिहार के सासाराम में आपको जरूर आना चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-beauty-tourism-spots-shines-in-winter-local18-ws-l-9935405.html







