Last Updated:
रोहतास में तेज बारिश और बढ़ते जलस्तर के कारण मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल, मांझर कुंड और अन्य प्रमुख झरनों में आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. डीएफो के मुताबिक बढ़ते जलस्तर से यहां लोगों के लिए जाना खतरनाक साबित हो सकता है.
रोहतास. रोहतास जिले में शुक्रवार रात आए शक्ति सायक्लोन के कारण लगातार हो रही भारी बारिश ने जिले के झरनों को उफान पर ला दिया है. तेज बारिश और बढ़ते जलस्तर के कारण मां तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल, मांझर कुंड और अन्य प्रमुख झरनों में आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है.
पानी भरने से खतरे की स्थिति
डीएफओ रोहतास स्टेलिन फिडल कुमार ने बताया कि रोहतास वन प्रमंडल के लगभग सभी झरनों में अत्यधिक पानी और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि अचानक जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण झरनों में जाने वाले पर्यटकों के लिए गंभीर खतरा बन गया है इसलिए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
जानलेवा हो सकता है झरनों के पास जाना
उन्होंने लोगों से विशेष रूप से अपील की है कि बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक किसी भी झरने या पहाड़ी इलाके की ओर न जाएं साथ ही मौसम विभाग की चेतावनियों पर पूरा ध्यान दें. अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में झरनों और आसपास के क्षेत्रों में तेज बहाव और ऊंचे जलस्तर के कारण किसी भी तरह का जोखिम लेना घातक साबित हो सकता है.
पर्यटकों के सुरक्षा के लिए उठाया कदम
स्थानीय लोग भी भारी बारिश और झरनों के उफान में आने के कारण चिंतित हैं. कई लोग अपने परिवारों के साथ सुरक्षित स्थानों पर हैं जबकि प्रशासन लगातार इलाके की निगरानी कर रहा है. वन विभाग और जिला प्रशासन ने आगंतुकों को बार-बार सतर्क किया है कि वे केवल अधिकृत और सुरक्षित क्षेत्रों में ही रहें. प्रशासन ने यह भी बताया कि जैसे ही बारिश कम होगी और जलस्तर सामान्य होगा, पर्यटन स्थलों को खोलने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे. फिलहाल पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा प्राथमिकता है. अधिकारियों ने बताता कि भारी बारिश और सायक्लोन के चलते झरनों के आसपास का वातावरण संवेदनशील है इसलिए लोग किसी भी तरह का जोखिम न उठाया .
इस तरह रोहतास में मौसम और प्राकृतिक स्थिति की वजह से पर्यटन स्थलों में सावधानी बढ़ा दी गई है और आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य होने तक प्रवेश पर रोक जारी रहेगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-heavy-rain-in-rohtas-swells-waterfalls-entry-restricted-at-tutla-bhawani-eco-tourism-site-manjhar-kund-and-other-waterfalls-local18-ws-l-9698835.html