Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

लखनऊवालों खुश हो जाओ, 115 मिनट में पहुंचें ‘पूरब का वेनिस’, जान‍ लीजिए पूरा शेड्यूल


Last Updated:

Lucknow Airport: इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ एयरपोर्ट से पूर्व के वेनिस के लिए फ्लाइट शुरू की है. इस फ्लाइट के शुरू होने के साथ लखनऊ एयरपोर्ट को अपना 33वां डेस्टिनेशन मिल गया है.

लखनऊवालों खुश हो जाओ, 115 मिनट में पहुंचें 'पूरब का वेनिस', यह है पूरा शेड्यूल

लखनऊ एयरपोर्ट को मिला अपना 33वां डेस्टिनेशन, इंडिगो ने शुरू किए फ्लाइट ऑपरेशन.

हाइलाइट्स

  • लखनऊ को मिला अपना 33वां डेस्टिनेशन.
  • इंडिगो ने शुरू किया नए डेस्टिनेशन के लिए ऑपरेशन.
  • लखनऊ से ‘पूरब के वेनिस’ के लिए शुरू हुई फ्लाइट.

Lucknow Airport: लखनऊवालों के लिए अच्‍छी खबर आई है. गर्मियों की छुट्टियों से ठीक पहले लखनऊ को ‘पूरब के वेनिस’ डायरेक्‍ट फ्लाइट के जरिए जोड़ दिया गया है. अब आप महज 115 मिनट में अपने शहर लखनऊ से ‘पूरब के बेनिस’ के बीच अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं. 30 मार्च से यह फ्लाइट ने लखनऊ से इस शहर के बीच रोजाना आवाजाही शुरू कर दी है.

दरअसल, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से श्रीनगर के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू की गई है. इस फ्लाइट के शुरू होने के साथ ही श्रीनगर लखनऊ एयरपोर्ट का 33वां गंतव्‍य बन गया है. इस फ्लाइट का ऑपरेशन इंडिगो एयरलाइंस करेगा. यह फ्लाइट रोजाना लखनऊ से श्रीनगर के लिए रवाना होगी और उसी शाम श्रीनगर से लखनऊ वापस आएगी. इस फ्लाइट के लिए इंडिगो 186 सीटों वाला एयरबस ए320 तैनात किया है.

उल्‍लेखनीय है कि श्रीनगर को ‘पूर्व का वेनिस’ भी कहा जाता है. यह नया सेक्‍टर उन पैसेंजर्स के लिए बहुत सुविधाजनक होगा, जो श्रीनगर की खूबसूरत वादियों की सैर करना चाहते हैं. यह सीधी उड़ान लखनऊ से श्रीनगर तक बिना रुके यात्रा का मौका देगी. सीसीएसआई एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश और दुनिया के अलग-अलग शहरों से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रहा है और यह नई उड़ान उस दिशा में एक बड़ा कदम है.

फ्लाइट का शेड्यूल
• लखनऊ से श्रीनगर: यह फ्लाइ रोजाना सुबह 05:20 बजे रवाना होगी और सुबह 07:15 बजे पहुंचेगी.
• श्रीनगर से लखनऊ: वापसी की फ्लाइट शाम 05:50 बजे रवाना होगी और रात 07:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह फ्लाइट सोमवार से शनिवार के बीच ऑपरेट होगी.

लखनऊ एयरपोर्ट से जुड़े ये शहर
साल 2024-25 में सीसीएसआई एयरपोर्ट को कई नए डेस्टिनेशन को जोड़ा गया है. इसमें भोपाल, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती, भुवनेश्वर, झारसुगुड़ा और मोपा (उत्तर गोवा) जैसे घरेलू शहर शामिल हैं. इसके अलावा, रास अल खैमाह, कुआलालंपुर और बैंकॉक जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए भी नई फ्लाइट शुरू की गई हैं. मस्कट और दम्मम के लिए फ्लाइट की संख्या में इजाफा किया गया है. इस साल एयरपोर्ट से ने एक नई एयरलाइन एयर एशिया मलेशिया ने अपने ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं.

136 फ्लाइट्स का हो रहा है ऑपरेशन
फिलहाल, सीसीएसआई एयरपोर्ट से 136 फ्लाइट का ऑपरेशन हो रहा है और हर दिन औसतन 20,500 पैसेंजर्स आवागमन कर रहे हैं. साल 2024-25 के पहले नौ महीनों में इस एयरपोर्ट से 5.21 मिलियन (52 लाख से ज्यादा) पैसेंजर्स ने ट्रैवल किया है. इसके साथ ही करीब 39,000 एयर ट्रैफिक मूवमेंट दर्ज किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. लखनऊ और श्रीनगर के बीच नई फ्लाइट से यात्रा भी आसान बनाएगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी.

homeuttar-pradesh

लखनऊवालों खुश हो जाओ, 115 मिनट में पहुंचें ‘पूरब का वेनिस’, यह है पूरा शेड्यूल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/lucknow-people-of-lucknow-rejoice-reach-venice-of-the-east-in-115-minutes-know-complete-schedule-9141881.html

Hot this week

Health Tips: औषधीय गुणों का खजाना है ये हरा पत्ता, दिल और आंतों के लिए रामबाण

पीपल का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से...

Topics

How to prevent Diabetes|डायबिटीज से कैसे बचें

How to prevent Diabetes: भारत को डायबिटीज कैपिटल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img