Friday, November 7, 2025
20 C
Surat

लखनऊ का महर्षि सुप्रसिद्ध दर्शन पार्क: सुकून और चाय का आनंद.


Agency:Local18

Last Updated:

लखनऊ का महर्षि सुप्रसिद्ध दर्शन पार्क हजरतगंज में स्थित है. यहां शर्मा जी की मशहूर चाय की दुकान है. लोग यहां चाय पीने, धूप सेंकने और सुकून पाने आते हैं.

X

महर्षि

महर्षि सुपंच सुदर्शन पार्क, लखनऊ 

हाइलाइट्स

  • महर्षि सुप्रसिद्ध दर्शन पार्क लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है.
  • शर्मा जी की मशहूर चाय की दुकान पार्क के पास है.
  • लोग यहाँ चाय पीने, धूप सेंकने और सुकून पाने आते हैं.

Maharishi Sarpanch Sudarshan Park: लखनऊ का महर्षि सुप्रसिद्ध दर्शन पार्क बहुत ही खूबसूरत पार्क है. यह पार्क लखनऊ के बीचों-बीच हजरतगंज में है. यहां दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसकी खास वजह है, यहां पास में ही शर्मा जी की चाय की दुकान. शर्मा जी की चाय लखनऊ में बहुत मशहूर है, लोग दूर-दूर से यहां चाय पीने आते हैं. और चाय के साथ-साथ इस पार्क में सुकून से बैठकर आराम भी करते हैं. लोग यहां चाय और मक्खन के साथ आराम से बैठकर खाते-पीते हैं और मज़े करते हैं. यह पार्क कपल्स के लिए भी बहुत ही अच्छी और पसंदीदा जगह है.

पार्क की है ये खासियत
इस पार्क की सबसे बड़ी खासियत है यहां सुबह सूरज निकलते ही अच्छी धूप आ जाती है, जो ठंड के दिनों में लोगों को राहत देती है. इसलिए लोग यहां धूप सेंकने भी आते हैं. बहुत से लोग तो अपने परिवार के साथ घर से खाना भी लेकर आते हैं और यहाँ आराम से खाना खाते हैं, धूप सेंकते हैं और मजे करते हैं. अपनी दोस्त सृष्टि के साथ पार्क में आये उदय प्रताप बताते हैं कि उन्हें यहां आकर बहुत सुकून मिलता है. जब भी उन्हें आराम करने का मन करता है, वह महर्षि सुप्रसिद्ध दर्शन पार्क ही आते हैं. वहीं, चाय और मक्खन लेकर आये प्रखर जी बताते हैं कि वह अक्सर यहां चाय पीने आते हैं.

homelifestyle

लखनऊ का ये पार्क है बेहद खूबसूरत, लोगों की लगी रहती है भीड़


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-maharishi-sarpanch-sudarshan-park-is-very-beautiful-it-remains-crowded-throughout-the-day-local18-ws-d-9006611.html

Hot this week

Zodiac signs after breakup। ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने वाली राशियां,

Zodiac Signs After Breakup: ब्रेकअप… ये शब्द सुनते...

Topics

Zodiac signs after breakup। ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने वाली राशियां,

Zodiac Signs After Breakup: ब्रेकअप… ये शब्द सुनते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img