Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

लखनऊ शालीमार पार्क: गोमती नगर का खूबसूरत और लोकप्रिय स्थल.


Last Updated:

लखनऊ का शालीमार पार्क गोमती नगर में स्थित है और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. ऑफिस के लोग ब्रेक में यहां आराम करते हैं. कपल्स की भी पसंदीदा जगह है. खाने-पीने के ठेले भी हैं.

X

lucknow

lucknow shalimar park

हाइलाइट्स

  • लखनऊ का शालीमार पार्क गोमती नगर में स्थित है.
  • ऑफिस ब्रेक में लोग यहां आराम करने आते हैं.
  • कपल्स और खाने-पीने के ठेले भी आकर्षण हैं.

Lucknow Shalimar Park: लखनऊ का शालीमार पार्क, गोमती नगर में है और अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. आजकल इस पार्क में खूब चहल-पहल रहती है क्योंकि इसके आस-पास बहुत सारे ऑफिस हैं. ऑफिस में काम करने वाले लोग ब्रेक के समय यहां आराम करने आते हैं. यहां की हरियाली और ताज़ी हवा उन्हें बहुत पसंद आती है. धूप और छांव दोनों होने के कारण लोग अपनी पसंद की जगह पर बैठ सकते हैं.

लखनऊ के कपल्स की पसंदीदा जगह
शालीमार पार्क लखनऊ के कपल्स के लिए भी एक पसंदीदा जगह है. यह पार्क बड़ा और खूबसूरत होने के साथ-साथ घूमने और आनंद लेने के लिए एक अच्छी जगह है. यहां खाने-पीने के भी बहुत सारे ठेले लगते हैं जहां तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं.

क्या कहते हैं यहां पर आए हुए लोग
पार्क में बैठे नवीन, जो पास के ही एक ऑफिस में काम करते हैं, बताते हैं कि वह रोज़ अपने ब्रेक में यहां अपनी दोस्त वैष्णवी के साथ टिफिन खाते हैं. उन्हें यहां आकर बहुत सुकून मिलता है. नवीन बताते हैं कि उनके ऑफिस के बहुत से लोग दोपहर का खाना यहीं आकर खाते हैं.

homelifestyle

Lucknow Shalimar Park: लखनऊ का ये पार्क है सबसे फेमस, ऑफिस के लोग ब्रेक में..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-this-park-has-become-the-most-favourite-place-for-the-people-of-lucknow-to-chill-local18-ws-d-9062975.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img