Last Updated:
Best picnic spots near Varanasi: चंदौली में पिकनिक मनाने वालों के लिए कई शानदार प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थान मौजूद हैं, जहां परिवार और दोस्तों के साथ एक यादगार दिन बिताया जा सकता है. इनमें सबसे लोकप्रिय राजदरी–देवदरी झरना है. जहां ऊंचाई से गिरते पानी की आवाज और हरियाली भरा नज़ारा पर्यटकों को खासा लुभाता है. इसी इलाके में स्थित चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य भी घूमने लायक जगह है. जहां प्रकृति प्रेमी वन्यजीवों और घने जंगलों की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. वहीं औरवाताड़, छानपाथर दारी और लतीफ शाह बांध में शांत वातावरण, पहाड़ियां और पानी का मनोहारी संगम पिकनिक को और रोमांचक बना देता है. इतिहास पसंद लोगों के लिए हेतमपुर किला भी एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है, जो बीते दौर की कला और स्थापत्य को करीब से दिखाता है.

न्यू ईयर पर घूमने जाने का एक अलग ही एक्सपीरिएंस होता है, ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर प्रदेश में आप कम खर्च में मौज मस्ती कर सकते हैं. यहां जानिए चंदौली के बेस्ट पिकनिक स्पॉट के बारे में… जो वाराणसी से भी नजदीक है.

चंदौली में पिकनिक के लिए राजदरी-देवदरी झरना, चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य, औरवाताड़ और छानपाथर दारी जैसे शानदार प्राकृतिक स्थल हैं, जो हरियाली, पानी और शांत वातावरण के लिए मशहूर हैं. साथ ही लतीफ शाह बांध और हेतमपुर किला भी घूमने लायक जगहें हैं, जहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा लिया जा सकता है. यह सभी जगहें बारिश के मौसम और ठंड में अपने पूरे शबाब पर होते हैं और सैलानियों को बहुत आकर्षित करते हैं.

राजदरी-देवदरी झरना चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है. ये सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्थल हैं, जहां सैकड़ों फीट से गिरता पानी बेहद मनमोहक लगता है. यहां मिनी पार्क और झूले भी हैं. यह पिकनिक स्थल वाराणसी से 70, मुगलसराय से 50 और चकिया से लगभग 20 किमी दूर घने जंगलों के बीच है. बता दें कि राजदरी-देवदरी जैसे स्थानों पर आवास की सुविधा नहीं है, इसलिए यहां दिन में ही घूमने का प्लान करें.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

औरवाताड़ झरना नौगढ़ इलाके में मौजूद है, यह एक और सुंदर झरना है, जो पिकनिक के लिए विकसित किया गया है. यहां एडवेंचर गेम्स, झूले और वाच टावर जैसी सुविधाएं हैं. यह नौगढ़ बांध के पास चकिया-नौगढ़ मार्ग पर स्थित है. यह पिकनिक स्थल वाराणसी से 75, मुगलसराय से 55 और चकिया से लगभग 25 किमी दूर घने जंगलों के बीच है. बता दें कि औरवाताड़ में वन विभाग द्वारा सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

छानपाथर दारी झरना घने जंगल और ऊंची चट्टानों के बीच स्थित यह झरना ट्रैकिंग और प्रकृति प्रेमियों के लिए शानदार है. यहां बिहार सरकार द्वारा कुछ सुविधाएं दी गई हैं. यहा नौगढ़-चकिया मार्ग पर नौगढ़ से लगभग 20 किमी दूर स्थित है. यह पिकनिक स्थल वाराणसी से 85, मुगलसराय से 65 और चकिया से लगभग 35 किमी दूर घने जंगलों के बीच है. बता दें कि छनपाथर दारी में भी वन विभाग द्वारा सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

लतीफ शाह बांध भारत के पुराने बांधों में से एक है, जो पिकनिक मनाने और सुकून के पल बिताने के लिए एक लोकप्रिय स्थान है. इसके पास बाबा लतीफ शाह की मजार भी है. यह चकिया के पास स्थित है. यह पिकनिक स्थल वाराणसी से 50, मुगलसराय से 30 किमी दूर घने जंगलों के बीच है.

हेतमपुर किला मुगलसराय से 30 और वाराणसी से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शेरशाह शूरी के अनुचर हेतम खां ने 16वीं शताब्दी में 3 एकड़ में फैले इस किले का निर्माण करवाया था. लाहौरी ईंट और चुनार बलुआ पत्थर से निर्मित यह किला वर्तमान में पुरातत्व विभाग द्वारा अपने संरक्षण में है. यहां किले के अंदर एक सुरंग है, जहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा लिया जा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-perfect-picnic-destinations-near-varanasi-waterfalls-wildlife-and-historic-forts-local18-9940462.html







