Last Updated:
Hyderabad News: बरसात के मौसम में हैदराबाद के आसपास की खूबसूरत जगहें कैंपिंग के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाती हैं. हरी-भरी वादियां, झरनों की आवाज़ और ताज़गी भरा मौसम इन डेस्टिनेशन को परफेक्ट वीकेंड गेटवे बनाते हैं. यहां कैंपिंग का मज़ा लेते हुए लोग एडवेंचर, नेचर और रिलैक्सेशन का अनोखा कॉम्बिनेशन महसूस कर सकते हैं.

मानसून के मौसम में हैदराबाद के आसपास की पहाड़ियां, जंगल और झीलें हरे-भरे स्वर्ग में बदल जाती हैं. बारिश की बूंदों के साथ प्रकृति की गोद में कैंपिंग करने का मज़ा ही कुछ और है. अगर आप भीड़-भाड़ से दूर, शांति और रोमांच का अनुभव चाहते हैं, तो यहां हैदराबाद के नजदीक कैंपिंग के लिए 5 बेहतरीन जगहें हैं.

अनंतगिरी हिल्स (80 किमी)
अनंतगिरी हिल्स कैंपिंग और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एक आदर्श स्थान है. यहां की घुमावदार पहाड़ियां, झरने और नदियां मानसून में खूबसूरत नज़ारे पेश करती हैं. कई ट्रैवल प्लेटफॉर्म यहां नाइट कैंपिंग, बोनफायर और स्टारगेज़िंग जैसी एक्टिविटीज़ ऑफर करते हैं.

मारेडुमिली (430 किमी)
आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाटों में स्थित यह जगह अपने हरे-भरे जंगलों, झरनों और आदिवासी संस्कृति के लिए मशहूर है. यहां स्थानीय आदिवासियों के साथ जुड़कर जंगल ट्रेक, वन्यजीव स्पॉटिंग और रिवरसाइड कैंपिंग का लुत्फ़ उठाया जा सकता है.

सोमासिला (480 किमी)
कृष्णा नदी से घिरा सोमासिला एक शांत और अनोखा आइलैंड कैंपिंग स्पॉट है. नाव से यहां पहुंचकर आप रिवर कैंपिंग, फिशिंग और नदी के किनारे बोनफायर का आनंद ले सकते हैं.

गंडिकोटा भारत का ग्रैंड कैन्यन (280 किमी)
पेन्ना नदी के किनारे बसे गंडिकोटा की खड़ी चट्टानें और ऐतिहासिक किला इसे एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं. यहां कैंपिंग के साथ-साथ ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और कैन्यन व्यू का मजा लिया जा सकता है.

लकनावरम झील (60 किमी)
हैदराबाद के सबसे करीब यह खूबसूरत झील मानसून में कैंपर्स के लिए बेहतरीन जगह बन जाती है. यहां आप लेकसाइड कैंपिंग, कयाकिंग, नाइट टेंटिंग और स्टारगेज़िंग का आनंद ले सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-new-funda-for-weekend-why-does-camping-become-first-choice-of-hyderabadis-as-soon-as-it-rains-know-unique-reason-behind-it-local18-9521481.html