Friday, September 26, 2025
29 C
Surat

शिरडी-तिरुपति का बना रहे हैं प्‍लान! सस्‍ते किराए में ये ट्रेन कराएगी दर्शन, आज से कंफर्म टिकट दे रहा है रेलवे


Special train for Shirdi and Tipruti- भारतीय रेलवे ने शिरडी और तिरुपति के लिए स्‍पेशल चलाने का फैसला किया है. इस शेड्यूल जारी कर दिया गया है. श्रद्धालु पहली अगस्‍त से बुकिंग करा सकते हैं.
नई दिल्‍ली. अगर आप शिरडी और तिरुपति के दर्शन का प्‍लान बना रहे हैं लेकिन आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे आपको कंफर्म टिकट दे रहा है. इसके लिए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. भारतीय रेलवे ने इनका शेड्यूल जारी कर दिया है. जिससे श्रद्धालु सुविधानुसार बुकिंग कराकर तीर्थ स्‍थानों के दर्शन कर सकते हैं

भारतीय रेलवे के अनुसार साईनगर शिरडी – तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल चलाने का फैसला किया गया है. ट्रेन नंबर 07638 साप्ताहिक स्पेशल 04 अगस्‍त से 29 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को 7.35 बजे साईनगर शिरडी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.30 बजे तिरुपति पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 07637 साप्ताहिक स्पेशल 03 सितंबर से 28 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को 04.00 बजे तिरुपति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.45 बजे साईनगर शिरडी पहुंचेगी.

यहां रुकेगी ट्रेन

दोनों ओर से चलने वाली ट्रेनें कोपरगांव, मनमाड, नागरसोल, औरंगाबाद, जालना, सेलू, परभणी, गंगाखेर, परली वैजनाथ, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बीदर, ज़ाहिराबाद, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, नलगोंडा, मिर्यालगुडा, नादिकुडे, पिदुगुराल्ला, सत्तेनापल्ले, तेनाली, चिराला, ओंगोल, गुडूर और रेनिगुंटा में रुकते हुए गंतव्‍य को जाएंगी.

आम और खास के लिए होगी ट्रेन

ट्रेन आम और खास के ि‍लए होगी. दो एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 सेकेंड सिटिंग कम गार्ड ब्रेक वैन होगा. यानी इसमें जनरल क्‍लास से लेकर एसी क्‍लास वाले सभी सफर कर सकते हैं.

इस तरह कराएं बुकिंग

विशेष ट्रेन संख्या 07638 के लिए बुकिंग 01अगस्‍त से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी. अनारक्षित कोच की बुकिंग यूटीएस सिस्‍टम के माध्यम से की जा सकती है, जिसमें अनारक्षित सीटों के लिए सामान्य शुल्क सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/indian-railways-special-train-for-sai-nagar-shirdi-and-tipruti-know-of-here-schedule-9462369.html

Hot this week

Topics

Khatu Shyam Ji Mandir। खाटू श्याम जी राजस्थान

Last Updated:September 26, 2025, 12:01 ISTKhatu Shayam Trip:...

Bhindi Do Pyaza Recipe। घर पर भिंडी बनाने की विधि

Bhindi Do Pyaza Recipe: आप अपने घर पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img