Last Updated:
Best places to visit in Shivpuri: नए साल की शुरुआत अगर सुकून, घूमने और अपनों के साथ यादगार पलों के साथ करनी है, तो शिवपुरी बेहतरीन विकल्प है. जहां प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर और शांत माहौल शिवपुरी को खास बनाता है. अगर आप शिवपुरी जिले के निवासी हैं या यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये चार जगहें आपके नए साल को और भी खास बना सकती हैं.

भदैया कुंड शिवपुरी की सबसे पसंदीदा प्राकृतिक जगहों में से एक है. चारों ओर हरियाली, ठंडी हवा और झरने जैसा बहता पानी मन को शांति देता है. यहां आकर आपका मन शांत होगा. साथ ही प्राकृतिक नजारा मिलेगा. जिसका आप आनंद उठा सकते हैं.

सर्दियों में यहां का मौसम बहुत अच्छा रहता है, इसलिए नए साल के दिन पर लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने यहां आते हैं. यहां बैठकर प्रकृति को निहारना और फोटो लेना एक अलग ही सुकून देता है. तो इस बार आप नए साल पर इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

सिंधिया छतरी शिवपुरी की ऐतिहासिक पहचान है. यहां बनी भव्य छतरियां सिंधिया राजघराने की याद दिलाती है. संगमरमर से बनी ये संरचनाएं देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. यही कारण है की ये संरचना इन जगहों को और भी खास बनाते हैं. यहां हमेशा पर्यटकों की भारी संख्या रहती है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

नरवर का किला इतिहास प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. यह किला ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, जहां से दूर-दूर तक का नजारा दिखाई देता है. यही कारण है कि यहां का नजारा खास रहता है. यहां एडवेंचन का पूरा मजा मिलेगा.

किले की दीवारें और पुराने अवशेष बीते समय की कहानी सुनाते है. ठंडे मौसम में यहां घूमना और नए साल की शुरुआत ऐतिहासिक माहौल में करना एक यादगार अनुभव बन जाता है. तो आप भी यहां जरूर आएं.

सुरवाया की गढ़ी उन लोगों के लिए खास है जो शांति और सादगी पसंद करते है. यह जगह ज्यादा भीड़-भाड़ वाली नहीं है, इसलिए यहां सुकून से समय बिताया जा सकता है.

सुरवाया की गढ़ी उन लोगों के लिए खास है जो शांति और सादगी पसंद करते हैं. यह जगह ज्यादा भीड़-भाड़ वाली नहीं है, इसलिए यहां सुकून से समय बिताया जा सकता है.

गढ़ी की पुरानी बनावट और आसपास का शांत वातावरण मन को अच्छा महसूस कराता है. 1 जनवरी को यहां आकर कुछ समय शांति में बिताना एक अलग ही अनुभव देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/madhya-pradesh/shivpuri-visit-these-beautiful-locations-in-shivpuri-their-beauty-will-leave-you-spellbound-local18-9982991.html







