Last Updated:
Five Picnic Spots in Sultanpur: सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है और छुट्टियों के साथ पिकनिक का मजा भी बढ़ गया है. ठंडी हवाओं और सूरज की हल्की गर्माहट के बीच लोग परिवार के साथ ऐसे स्थान ढूंढ रहे हैं, जहां प्राकृतिक नजारों के साथ अच्छा समय बिताया जा सके. यदि आप सुल्तानपुर में है या आने की योजना बना रहे है तो यहां घूमने के लिए कई शानदार पिकनिक स्पॉट मौजूद हैं. जहां आप परिवार और बच्चों के साथ दिनभर मस्ती, घूमना-फिरना और स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते है. आज हम आपको सुल्तानपुर के ऐसे पांच बेहतरीन पिकनिक स्थलों के बारे में बताने जा रहे है. जहां सर्दी के मौसम में घूमने का अनुभव और भी खास हो जाता है.

सुल्तानपुर शहर मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर लखनऊ वाराणसी हाईवे पर स्थित नंदगांव ढाबा एक बेहतर पिकनिक स्पॉट है. यहां आप अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इसके अलावा ढाबे के अंदर बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के झूले तथा कुछ ऊंचाई पर मचान चारपाई एवं ग्रामीण उत्पादन से निर्मित मचिया तथा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जो ढाबे को प्राकृतिक लुक दे रहा है.

सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा पर्यावरण पार्क मौजूद है जो शहर वासियों के लिए सुबह-शाम मनोरंजन और व्यायाम के तौर पर प्रयोग में लाया जाता है और साथ ही यह सुल्तानपुर वासियों के लिए पर्यटन का भी बेहतर स्थल है. गोमती नदी के किनारे मौजूद यह पार्क अपनी सुन्दरता और बेहतर संरचना के चलते लोगों का सबसे पसंदीदा स्थल है. शहर स्थित पर्यावरण पार्क के खुलने और बंद होने का समय मौसम के अनुसार तय किया गया है. सर्दी के मौसम में यह पार्क सुबह 5 बजे से लेकर 10 बजे तक और दोपहर को 2 बजे से लेकर 5 बजे तक खुला रहता है. आपको बता दें कि इस पार्क का प्रबंधन नगर पालिका परिषद द्वारा किया जाता है.

सुल्तानपुर जिले में मौजूद दियरा स्टेट की खूबसूरती अद्भुत है क्योंकि इसके बगल से ही गोमती नदी गुजरती है जो इस राज महल की खूबसूरती को दोगुना कर देती है. नक्काशीदार बनी दिवाल और पारंपरिक तरीके से इस्तेमाल की गई लकड़ियां तत्कालीन संरचनात्मक संस्कृति को तरोताजा कर देती हैं. यहां भी आप लोग अपने बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं. यह सुल्तानपुर मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर दियरा गांव में है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सुल्तानपुर के अमहट में स्थित यह पार्क सुलतानपुर के पिकनिक स्पॉट में से एक माना जाता है. इसमें आप सर्दी के मौसम में आकर दुपहरी के धूप का आनंद ले सकते हैं और इसके साथ ही आप अपने बच्चों और परिवार के साथ भी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

सुल्तानपुर शहर में गोमती नदी के किनारे स्थित सीताकुंड घाट एक ऐसा घाट है जो सुल्तानपुर की ऐतिहासिक धरोहर को संजोए हुए है.सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह आस्था और भक्ति का केंद्र है. ये वही स्थल है जहां प्रभु श्रीराम ने वन जाने के दौरान सीता और लक्ष्मण के साथ रात्रि में विश्राम किया था. उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग ने भी इसे मान्यता प्रदान की है. यहां पर आप अपने बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं. इसके साथ ही यहां आप नाव का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/uttar-pradesh/sultanpur-these-five-picnic-spots-in-sultanpur-are-perfect-for-family-fun-and-natural-views-local18-9939818.html







