Last Updated:
Bilaspur best winter tourist destination: सर्दियों के शुरू होते ही बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. 281 एकड़ में फैले इस जू में 50 से अधिक वन्यजीव प्रजातियाँ मौजूद हैं. यहां सफारी, बैटरी कार और सामान्य टिकट दरों के कारण सैलानियों को घूमने में सुविधा होती है. ठंड के मौसम में यह जगह परिवारों और बच्चों के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थल बन गई है.

बिलासपुर में जैसे-जैसे ठंड ने दस्तक दी है, कानन पेंडारी जू की रौनक भी बढ़ गई है. सुबह की हल्की धूप और ठंडी हवाओं के बीच सैलानी परिवार सहित यहां पहुंच रहे हैं. शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित यह चिड़ियाघर अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.

281 एकड़ में फैला कानन पेंडारी जू छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा वन्यजीव उद्यानों में से एक है. यहां 50 से अधिक प्रजातियों के वन्यजीव और पक्षी रहते हैं. शेर, तेंदुआ, भालू, मगरमच्छ, सांभर, तोता, मोर और विदेशी पक्षियों की कई दुर्लभ प्रजातियाँ यहां देखने को मिलती हैं. हरे-भरे पेड़ों और खुले वातावरण के बीच घूमना सैलानियों को प्राकृतिक अनुभव कराता है.

जू केवल मनोरंजन का केंद्र नहीं है, बल्कि यह वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक भी है. यहां बच्चों और युवाओं के लिए जानकारीपूर्ण बोर्ड और प्रदर्शनी लगाए गए हैं, जिससे वे वन्यजीवों की प्रजातियों और उनके संरक्षण के महत्व को समझ सकें.

कानन पेंडारी में आने वाले सैलानियों के लिए प्रवेश टिकट का शुल्क भी बहुत ही सामान्य रखा गया है. वयस्कों के लिए ₹30, बच्चों के लिए ₹15, जबकि स्कूल ग्रुप के लिए ₹10 प्रति छात्र टिकट है. कैमरा लाने पर ₹50 और वीडियो कैमरा के लिए ₹100 का शुल्क देना होता है.

जू परिसर बहुत बड़ा है, इसलिए यहां घूमने के लिए बैटरी चालित वाहनों की सुविधा दी जाती है. 6 सीटर ई-कार ₹250 में, 8 सीटर ₹350 में और सफारी वैन ₹500 प्रति चक्कर में किराए पर ली जा सकती है. यह सुविधा जू के प्रवेश द्वार पर टिकट काउंटर से आसानी से मिल जाती है. ड्राइवर पूरे परिसर का भ्रमण कराते हैं और प्रमुख स्थानों पर फोटो खिंचवाने का मौका भी देते हैं.

जू सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है और सोमवार को अवकाश रहता है. यहां फूड स्टॉल, बच्चों के लिए प्ले जोन, पार्किंग और विश्राम स्थल की सुविधा भी उपलब्ध है. ठंड के मौसम में कानन पेंडारी जू घूमना न सिर्फ मनोरंजक अनुभव है, बल्कि प्रकृति और वन्यजीवों के करीब आने का सुनहरा अवसर भी है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bilaspur-best-winter-tourist-destination-paradise-feeling-local18-9857644.html







