Friday, October 24, 2025
32 C
Surat

सर्दियों में शिमला जाएं तो जरूर घूमें ये जगहें, पैसा हो जाएगा वसूल और मन को भी मिलेगी खुशी के साथ शांति



Shimla Tourist Places: पहाड़ों की रानी शिमला हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में शामिल है, जहां साल भर सबसे अधिक पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडे मौसम के कारण शिमला काफी प्रसिद्ध है. यहां आप कई जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

सर्दियों के मौसम में शिमला स्वर्ग के समान प्रतीत होता है. दिसंबर-जनवरी के महीने में ये हिल स्टेशन बर्फ से ढके पहाड़ों, ठंडी हवाओं, हरे-भरे देवदार के जंगलों के कारण आकर्षक पर्यटन स्थल बन जाते हैं. बर्फबारी का आनंद लेने,विंटर स्पोर्ट्स, क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेट करने के लिए इस मौसम में शिमला जरूर जाएं. हालांकि अगर इतनी दूर घूमने की योजना है तो शिमला की उन जगहों के बारे में जान लें जहां घूमना आप भूल नहीं सकते. इन जगहों के कारण ही शिमला ट्रिप ज्यादा मजेदार और पूरी मानी जा सकती है.

1. माल रोड, शिमला

शिमला का माल रोड काफी मशहूर है. अगर आप शिमला घूमने जाएं और माल रोड की सैर न करें तो आपकी ट्रिप अधूरी ही मानी जाएगी. शिमला माल रोड एक भीड़भाड़ वाला बाजार है जिसके दोनों तरफ सजी दुकानें, कैफे आदि ब्रिटिश शैली में बने हैं और अंग्रेजी हुकूमत के दौर की याद दिलाते हैं. हालांकि अब ये स्थल पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है. यहां खरीदारी के साथ ही लजीज खान-पान और शिमला की संस्कृति का अनुभव ले सकते हैं.

बीच मार्केट में ऊंचा तिरंगा हमेशा लहराता रहता है. वहीं यहां से पूरे शिमला को भी देखा जा सकता है. शाम के वक्त यहां से शहर की जगमगाती खूबसूरत लाइट्स का नजारा काफी आनंदित करने वाला होता है. आप सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक शॉपिंग के लिए शिमला माल रोड आ सकते हैं. हालांकि रात 8 बजे के बाद भी घूमने और चाय-कॉफी की चुस्की लेने के लिए यहां आ सकते हैं.

2. जाखू मंदिर

शिमला में एक विशाल और भव्य हनुमान मंदिर है जिसे शहर के किसी भी कोने से देखा जा सकता है. शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर हनुमान जी की विशाल प्रतिमा खड़ी है. भगवा रंग की इस भव्य प्रतिमा को दूर से देखने वाले करीब से मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं. जाखू मंदिर के लिए केबल कार की सुविधा होने के साथ ही प्राइवेट टैक्सी सर्विस है. माल रोड से लगभग ढाई किलोमीटर की ऊंची चोटी पर जाखू मंदिर है. मंदिर के मुख्य द्वार से आपको सीढ़ियां या लिफ्ट की सुविधा मिल जाएगी. ऊपर हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के अलावा एक मंदिर भी बना है. इतनी ऊंचाई से पूरे शिमला को देखा जा सकता है. यहां छोटी सी कैंटीन और कुछ प्रसाद की दुकानें भी हैं. शिमला आने वालों को जाखू मंदिर जरूर जाना चाहिए.

3. कुफरी

शिमला से लगभग 40 मिनट का सफर तय करके आप कुफरी जा सकते हैं. कुफरी को सर्दियों का वंडरलैंड कहते हैं. यहां पहाड़ी इलाकों में बहुत ज्यादा बर्फ जम जाती है. कुफरी अपनी बर्फबारी, घुड़सवारी और स्कीइंग के लिए लोकप्रिय है. रोमांचक गतिविधियों का आनंद उठाना चाहते हैं तो कुफरी जरूर घूमने जाएं. शिमला से कुफरी सड़क मार्ग के जरिए जा सकते हैं. शिमला, नारकंडा और रानपुर से सीधी बसें कुफरी तक जाती हैं.

4. चैल

शांत और सुरम्य पर्यटन स्थल के तौर पर प्रसिद्ध चैल जरूर घूमने जाएं. चैल अपने पैलेस होटल के लिए जाना जाता है. चैल शिमला से लगभग 47 किमी दूर है. दो घंटे का सफर तय करके चैल पहुंचा जा सकता है. चैल अपनी खूबसूरत वादियों, घने पेड़ों और चारों ओर बर्फीली पहाड़ियों के लिए लोकप्रिय है.

5. नारकंडा

शिमला से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है नारकंडा. ये बेहद ही खूबसूरत जगह है और काफी ऊंचाई पर स्थित है. यहां आप कैम्पिंग और एडवेंचर कर सकते हैं. यहां पर बर्फबारी भी होती है जिसका मजा आप नवंबर से जनवरी के बीच ले सकते हैं. हर साल यहां काफी सैलानी पहुंचते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-if-you-go-to-shimla-in-winter-then-definitely-visit-these-places-your-money-will-be-worth-it-and-your-mind-will-also-get-peace-along-with-happiness-8893677.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img