Last Updated:
सर्दियों के मौसम में हर नवविवाहित जोड़ा अपने हनीमून ट्रिप को खास बनाना चाहता है. कई कपल्स स्विट्जरलैंड या मालदीव की उड़ान भरने का प्लान बनाते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में ही ऐसे कई डेस्टिनेशन हैं जो किसी विदेशी रोमांटिक जगह से कम नहीं. यहां की वादियां, झीलें, किले और घाट सर्द हवाओं के साथ जीवन की नई शुरुआत के लिए परफैक्ट है.

मालवा की पहाड़ियों में बसा मांडू में रानी रूपमती और बाज बहादुर की मोहब्बत आज भी जिंदा है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ जीवन की नई शुरुआत करना चाहते हैं तो इससे खूबसूरत जगह शायद ही हो. सर्दियों की ठंडी हवा में रूपमती मंडप से ढलते सूरज को साथ देखना या जहाज महल की छत से घाटियों की हरियाली निहारना. ये पल आपकी हनीमून डायरी की सबसे यादगार तस्वीर बन जाएंगे.

सुकून भरे हनीमून का अनुभव चाहते हैं तो महेश्वर आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं. नर्मदा नदी के किनारे बसा यह शहर सर्दियों में बेहद खूबसूरत हो जाता है. ठंड के मौसम में यहां की सुबहें बेहद रोमांटिक लगती हैं, जब धुंध के बीच से सूरज की पहली किरण नर्मदा के आंचल को सुनहरा कर देती है. नर्मदा की ठंडी लहरों के बीच नाव की सवारी करते हुए अपने पार्टनर का हाथ थामना एक अलग ही अनुभव देती है.

मध्य प्रदेश का सबसे सुंदर हिल स्टेशन पचमढ़ी कपल्स के बीच बेहद पॉपुलर है. सर्दियों में यहां की हवा में ठंडक के साथ रोमांस घुल जाता है. बी फॉल्स की फुहारों में भीगना, धूपगढ़ से सूरज को डूबते देखना या पांडव गुफाओं के बीच टहलना. हर पल एक-दूसरे के और करीब लाता है. ठंड के मौसम में कोहरे और हरियाली से ढका पचमढ़ी हनीमून कपल्स के लिए मिनी मनाली बन जाता है.

विश्व प्रसिद्ध खजुराहो अपने मंदिरों की नक्काशी और कला में बसे प्रेम के लिए जाना जाता है. सर्दियों की सुनहरी धूप में जब इन मंदिरों की दीवारों पर रोशनी पड़ती है तो पूरा परिसर रोमांस से भर जाता है. कपल्स यहां इतिहास के बीच आधुनिक प्यार की गहराई महसूस करते हैं. खजुराहो का शांत माहौल, सांस्कृतिक सुंदरता और अद्भुत कलाकारी इसे हनीमून के लिए एक अलग ही अनुभव बनाती है.

अगर आप एडवेंचर और प्यार दोनों का मजा लेना चाहते हैं तो जबलपुर एक परफेक्ट हनीमून स्पॉट है. धुआंधार फॉल्स का गूंजता पानी, भेड़ाघाट की संगमरमर की चट्टानों के बीच नौका विहार और ठंडी हवाओं का झोंका. सब कुछ इतना सुंदर है कि वक्त ठहर सा जाता है. रात के वक्त नर्मदा किनारे रोशनी में नहाया जबलपुर कपल्स के लिए किसी सपनों की दुनिया जैसा लगता है.

अगर आप अपने हनीमून को थोड़ा रॉयल टच देना चाहते हैं, तो ग्वालियर जरूर जाइए. यहां के जयविलास पैलेस, मन मंदिर और ग्वालियर फोर्ट में घूमते हुए ऐसा लगता है जैसे आप किसी राजसी दौर का हिस्सा हों. सर्दियों की ठंडी शामों में किले से शहर की झिलमिलाती रोशनी देखना किसी रोमांटिक फिल्म के क्लाइमेक्स जैसा एहसास देता है. ग्वालियर का हर कोना प्यार और शाहीपन दोनों को साथ समेटे हुए है.

सर्दियों में अगर आप हनीमून पर कुछ अलग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो हनुवंतिया द्वीप से बेहतर जगह नहीं. इंदिरा सागर बांध के बीच बना यह द्वीप वाटर स्पोर्ट्स और नेचुरल ब्यूटी से भरा है. अपने साथी के साथ बोटिंग करना, लहरों के बीच सूर्यास्त देखना और ठंडी हवा में बातें करना. हनुवंतिया को कपल्स के लिए किसी विदेशी आइलैंड जैसा बना देता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-mp-ke-7-honeymoon-places-better-than-switzerland-local18-9824596.html







