Sunday, December 14, 2025
24 C
Surat

सस्ते में यूरोप के ये तीन देश घूम सकते हैं आप, अभी कटा लीजिए टिकट, शानदार बीतेगा विंटर


Plan Your Tour To Europe: सर्दी यानी कि छुट्टियों का महीना, ऊपर से क्रिसमस आ रहा है… अगर आप गोवा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा ठहरिए. हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशन बताएंगे, जिससे आपका विदेश का टूर भी हो जाएगा और पैसे भी उतने ही खर्च होंगे. जी, हां आप काफी ही रियायती दर पर यूरोप घूमने का मजा ले सकते हैं. कुछ खूबसूरत यूरोपियन डेस्टिनेशन बहुत कम कीमत में वही चार्म, कल्चर और खूबसूरती देते हैं. हंगरी, रोमानिया और जॉर्जिया जैसे देश सस्ते एडवेंचर की तलाश में रहने वाले इंडियन ट्रैवलर्स के लिए पॉपुलर डेस्टिनेशन बन गए हैं.

हंगरी

बुडापेस्ट काफी पॉपुरल टूरिस्ट प्लेस है. हंगरी इंडियन ट्रैवलर्स के लिए एक किफायती यूरोपियन हॉलिडे देता है, जो लग्ज़री होने के साथ-साथ आसानी से मिलने वाला भी है. यह राजधानी अपने आर्किटेक्चर के लिए जानी जाती है, जिसमें पार्लियामेंट बिल्डिंग और फिशरमैन्स बैस्टियन से लेकर ऐतिहासिक बुडा कैसल तक का मजा काफी ही किफायती दर पर ले सकते हैं.

किन खास प्लेस का कर सकते हैं दौरा?

ये सभी खूबसूरत डेन्यूब नदी के किनारे बने हैं. ट्रैवलर्स बुडापेस्ट के दुनिया भर में मशहूर थर्मल बाथ में आराम कर सकते हैं, रिवर क्रूज़ का मजा ले सकते हैं. बिना अपने बजट पर ज़ोर डाले हंगेरियन खाना खा सकते हैं. शहर का अच्छा पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सही कीमत वाली जगहें हंगेरियन कल्चर के शानदार और अनोखे, दोनों पहलुओं को आसानी से खोज पाती हैं. बुडापेस्ट के अलावा, गांव के इलाके भी खूबसूरत नजारे दिखाते हैं जो बिना ज़्यादा खर्च किए यात्रा को और भी मजेदार बना देते हैं.

भारत से हंगरी तक का महीने वार एवरेज एयर फेयर.

कब करें यात्रा?

उड़ने के लिए सबसे सस्ता महीना:- Skyscanner.com के अनुसार, उड़ने के लिए सबसे सस्ता महीना दिसंबर है, जिसमें सबसे सस्ती कनेक्टिंग फ़्लाइट की कीमत लगभग Rs 16,097 (एक तरफ का) है. पश्चिमी यूरोप की तुलना में, हंगरी को आम तौर पर भारतीय यात्रियों के लिए एक बजट-फ़्रेंडली जगह माना जाता है.

रोमानिया

रोमानिया यूरोपीय देशों में काफी खास और भारतीय टूरिस्टों में काफी पॉपुलर है. इस क्षेत्र में सबसे कम यात्रा लागत पर पुराने जमाने के शहरों और पहाड़ियों का लुत्फ उठा सकते हैं. बुखारेस्ट के आर्किटेक्चर का आकर्षण, ब्रासोव और सिबियु जैसे ट्रांसिल्वेनिया के शहरों का माहौल और ब्रान कैसल के आसपास का रहस्यमई इतिहास और कहानियों का मिश्रण बनाते हैं. यात्री कार्पेथियन पहाड़ों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, रंगीन पुराने शहरों में घूम सकते हैं, या ट्रांसफ़ागरासन हाईवे जैसी सुंदर ड्राइव पर जा सकते हैं. खाना, रहना और टूर सस्ते रहते हैं, जिससे रोमानिया बजट यात्रियों, परिवारों और बैकपैकर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है.

दिल्ली से रोमानिया.

फ्लाइट से जाने के लिए सबसे सस्ता महीना: Skyscanner.com के मुताबिक, यहां फ्लाइट से जाने के लिए सबसे सस्ता महीना मार्च है, जिसमें सबसे सस्ती कनेक्टिंग फ्लाइट की कीमत लगभग Rs 19,963 (एक तरफ की) है.

जॉर्जिया (Georgia)

जॉर्जिया (Georgia) जल्दी ही भारतीय यात्रियों के बीच एक पसंदीदा जगह बन गया है. सस्ती यूरोपियन छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो तुरंत बैग करके निकल सकते हैं. राजधानी, त्बिलिसी, अपनी घुमावदार पुरानी गलियों, रंगीन बालकनी और पुराने और मॉडर्न आर्किटेक्चर के मिक्स से विजिटर्स को अपनी ओर खींचती है. यात्री बहुत ही सही कीमतों पर स्वादिष्ट जॉर्जियन खाने का मज़ा ले सकते हैं, जिसमें खाचपुरी और खिनकली जैसी डिशेज़ के लिए मशहूर हैं. लोकल गेस्टहाउस और बुटीक होटल बहुत अच्छी कीमत पर मिलते हैं. काजबेगी के पहाड़, काखेती के अंगूर के बाग और बटुमी में ब्लैक सी कोस्टलाइन, ये सभी वेस्टर्न यूरोप से जुड़े प्रीमियम प्राइस टैग के बिना अलग अनुभव देते हैं.

दिल्ली से जॉर्जिया का एवरेज एयर फेयर. (स्क्रीन ग्रैब)

फ्लाइट से जाने के लिए सबसे सस्ता महीना: Skyscanner.com के मुताबिक, यहां फ्लाइट से जाने के लिए सबसे सस्ता महीना अप्रैल है, जिसमें सबसे सस्ती कनेक्टिंग फ्लाइट (त्बिलिसी से) की कीमत लगभग Rs 26,454 (एक तरफ की) है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-you-can-visit-these-three-european-countries-for-the-price-of-goa-book-your-tickets-now-travel-destination-in-europe-9961359.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img