Sunday, September 28, 2025
27.5 C
Surat

सावन में और निखरा लतीफ शाह डैम, बना फैमिली पिकनिक और सैर-सपाटे का हॉटस्पॉट, देखें फोटो


Last Updated:

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित लतीफ शाह डैम, सावन के महीने में पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र बन गया है. प्राकृतिक सौंदर्य, झील-झरने और हरियाली से घिरे इस स्थल पर दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने और यादगार लम्हे बिताने पहुंच रहे हैं. पहाड़ियों से दिखता मनोरम दृश्य और शांत वातावरण इसे मानसून सीजन में और भी खास बना देता है.

लतीफशाह डैम

देश के सबसे पुराने बांधों में से एक, लतीफ शाह बांध चंदौली जिले में स्थित है. लतीफ शाह की मजार के पास स्थित इस बांध का नाम उनके नाम पर रखा गया है. कर्मनाशा नदी पर बना यह बांध 1921 में बनकर तैयार हुआ था. बांध द्वारा निर्मित जलाशय का उपयोग मुख्य रूप से सिंचाई और मानव उपभोग के लिए किया जाता है.

लतीफशाह डैम

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण, यह बांध बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है, जो मानसून के मौसम में और भी मनोरम दृश्य देखने के लिए यहां आते हैं. हाल के वर्षों में, यह बांध प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक प्रमुख स्थान के रूप में लोकप्रिय हो गया है.

लतीफशाह डैम

बाय एयर यहां पहुंचने के लिए निकटतम हवाई अड्डा वाराणसी है, जो लगभग 83 किलोमीटर दूर है और ट्रेन द्वारा यहां पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन डीडीयू जंक्शन है, जो लगभग 38 किलोमीटर दूर है. वहीं, सड़क के द्वारा यहां पहुंचने के लिए मुगलसराय से चकिया के लिए साझा जीप लीजिए. चकिया से कुछ दूरी पर आपको लतीफ शाह डैम मिल जाएगा.

लतीफशाह डैम

इसके अलावा स्‍थानीय और आसपास के जिलों के लोग यहां पिकनिक मनाने भी आते हैं. कुछ लोग एक दिन की यात्रा पर आते हैं, तो कुछ कई दिन रुक कर प्रकृति का आनंद लेते हैं. यहां ठहरने के लिए अच्छे होटल मौजूद हैं और स्‍नैक्‍स व पेय पदार्थों के लिए कई बड़े भोजनालय और रेस्टोरेंट भी उपलब्ध हैं. पिकनिक के उद्देश्‍य से आने वाले कई लोग अपने साथ खाना पकाने का सामान भी लेकर आते हैं.

लतीफशाह डैम

लतीफशाह मकबरा एक सूफी संत हजरत लतीफ शाह बीर रहमतुल्ला से संबंधित है, जो चकिया से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है. इसी मजार के नाम पर लतीफशाह बांध का नाम रखा गया है. यह बांध कर्मनाशा नदी पर बना है और इसके जलाशय का उपयोग मुख्य रूप से सिंचाई और मानव उपभोग के लिए किया जाता है.

लतीफशाह डैम

लतीफशाह डैम में कर्मनाशा नदी का पानी आता है और मानसून के दौरान यहां का नज़ारा बेहद ही खूबसूरत हो जाता है. यहां पहुंचने के लिए चकिया मार्केट से नहर की दिशा के विपरीत, यानी पानी की उलटी धारा की ओर लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक नहर को फॉलो करें, तो आप सीधे डैम तक पहुंच जाएंगे. बनारस और सोनभद्र दोनों से यह डैम लगभग 45 से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

लतीफशाह डैम

सावन माह में चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित लतीफ शाह बांध पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, चारों ओर फैली हरियाली और झील-झरनों का मनमोहक नजारा पर्यटकों को खास तौर पर आकर्षित कर रहा है.

लतीफशाह डैम

वहीं, पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद ले रहे हैं. ऊंची पहाड़ियों पर चढ़कर प्राकृतिक दृश्यों की तस्वीरें और सेल्फी ले रहे हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. यह खूबसूरत स्थल बनारस, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर और चंदौली के अलावा बिहार के कैमूर जिले से आए पर्यटकों को भी खासा आकर्षित कर रहा है.

homelifestyle

सावन में खिल उठा लतीफ शाह डैम, बना नज़ारे और मस्ती का परफेक्ट कॉम्बो, देखें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-lateef-shah-dam-chandauli-natural-beauty-tourist-favorite-see-pictures-local18-ws-kl-9430419.html

Hot this week

नवरात्रि की षष्ठी को करें मां कात्यायनी की आरती, ओम जय कात्यायनी मां, मैया जय कात्यायनी मां…

https://www.youtube.com/watch?v=8J1sZmYKK2Qधर्म Maa Katyayani Aarti: शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन...

Dussehra lemon remedies। दशहरा पर करें नींबू से जुड़े सरल उपाय

Last Updated:September 28, 2025, 04:45 ISTDussehra 2025 Upay:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img