Last Updated:
Lakes in Nainital: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल अपनी नैनी झील के लिए दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके आसपास भी कई खूबसूरत झीलें मौजूद हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. ये झीलें न सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं, बल्कि शांति और सुकून की तलाश में आने वाले सैलानियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं.

नैनीताल से लगभग 2.5 किमी की दूरी पर सूखाताल झील स्थित है. यह झील साल के 6 महीने सूखी रहती है. जिस कारण इस झील का नाम सूखाताल पड़ा, इस झील के सौंदर्यकरण का कार्य प्रगति पर है. फिलहाल बारिश का सीजन के बाद यह झील इन दिनों पानी से लबालब भरी हुई है. यह नैनीझील को रिचार्ज करती है.

नैनीताल से लगभग 8 किमी की दूरी पर नैनीताल कालाढूंगी राजमार्ग में बेहद सुंदर प्राकृतिक झील स्थित है. यह झील सरिताताल नाम से जानी जाती है. बेहद सुंदर इस झील का पानी सर्दियों में सड़ जाता है जिस वजह से इस झील को सरियाताल के नाम से भी जाना जाता है. कैमल्स बैक की पहाड़ी की तलहटी में स्थित इस झील में कैमल्स बैक की पहाड़ी से आने वाला जल स्रोत पानी की आपूर्ति करता है. हरे भरे पहाड़ों की गोद में स्थित बेहद सुंदर सरिताताल झील में आप बोटिंग के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं.

नैनीताल से लगभग 12 किमी की दूरी पर स्थित खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा खुर्पाताल एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. इस झील को रंग बदलने वाली झील के नाम से भी जाना जाता है. जो साल में कई बार अपने पानी का रंग बदलती रहती है. बेहद खूबसूरत इस झील में बोटिंग करना प्रतिबंधित है.

नैनीताल जिला मुख्यालय से लगभग 22 किमी की दूरी पर स्थित भीमताल अपनी खूबसूरत झील के लिए जाना जाता है. झील के बीचों बीच टापू पर बना मछलीघर बेहद ही खूबसूरत है. जहां नाव के द्वारा आया जा सकता है. यहां के खूबसूरत नजारे आपका दिल छू जाएंगे

नैनीताल से लगभग 23 किमी की दूरी तथा भीमताल से किमी दूरी पर बेहद खूबसूरत सातताल झील स्थित है. घने जंगलों के बीच 7 झीलों का समूह इस स्थान को और भी अधिक खूबसूरत बनाता है. यहां बोटिंग के साथ ही आप कयाकिंग, वाटर जंपिंग के साथ कई तहर की वाटर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं.

नैनीताल शहर से 27 किलोमीटर की दूरी पर नौकुचियाताल स्थित है. यह झील सौंदर्य से भरपूर है. इस झील का आकार और इसकी सुंदरता इसे सभी झीलों से अलग बनाती है. नौकुचियाताल के 9 कोने हैं, जिस वजह से इसे नौकुचियाताल नाम दिया गया. यहां आकर आप प्रकृति की सुंदरता को निहार सकते हैं. साथ ही नौकुचियाताल झील में कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. नौकुचियाताल झील में शिकारा बोट की सवारी बेहद प्रसिद्ध है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/uttarakhand/nainital-nainital-is-home-to-treasure-trove-of-lakes-see-the-unseen-beauty-in-pictures-local18-9707225.html