Sunday, October 5, 2025
29 C
Surat

सिर्फ 10 रुपये फाइव स्टार से भी ज्यादा मजा! परिवार के साथ पिकनिक के लिए बेस्ट है UP का ये टूरिस्ट स्पॉट


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

सप्त सरोवर को सात झाल के नाम से भी जाना जाता है. यहां सीढ़ीनुमा सात ताल बनाए गए हैं. जो कि किसी झरने जैसा नजर आते हैं.

सिर्फ 10 रुपये फाइव स्टार से भी ज्यादा मजा! पिकनिक के लिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट

सप्त सरोवर (फाइल फोटो)

पीलीभीत. हर कोई अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकाल कर अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ बिताना चाहता है. इसके लिए लोग नए-नए पिकनिक स्पॉट की तलाश में रहते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में स्थित सप्त सरोवर इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति महज 10 रुपए ही खर्च करने होंगे. 

 

पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानियों को बाघों के दीदार और जंगल की सैर के साथ ही साथ 15 स्पॉट्स भी विजिट कराए जाते हैं. इनमे से अधिकांश ब्रिटिशकाल की ऐतिहासिक धरोहर हैं. वैसे तो यह सभी स्पॉट्स सफारी रूट का हिस्सा हैं. लेकिन इनमें से एक टूरिस्ट स्पॉट ऐसा भी है जहां अब सैलानी बिना सफारी वाहन बुक किए भी पहुंच सकते हैं. वहीं इसके लिए उन्हें महज 10 रुपए का ही शुल्क अदा करना होगा.

सीढ़ीनुमा सात ताल
सप्त सरोवर को सात झील के नाम से भी जाना जाता है. यहां सीढ़ीनुमा सात ताल बनाए गए हैं. जो कि किसी झरने जैसा नजर आते हैं. वहीं पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के घने जंगलों के बीचों-बीच स्थित होने के चलते यह अपने आप में बेहद ख़ूबसूरत भी नज़र आता है. ऐसे में यह किसी भी फैमिली या फिर दोस्तों के ग्रुप के लिए सबसे अच्छा पिकनिक स्पॉट साबित हो सकता है.

 

आप भी इसे पहुंच सकते हैं सप्त सरोवर

अगर आप भी पीलीभीत के सप्त सरोवर की सैर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. जहां से पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग के जरिए आपको खारजा कैनाल प्वाइंट पहुंचना होगा. कैनाल के पास स्थित एंट्री गेट से पर्यटक अपनी निजी गाड़ियों से भी सप्त सरोवर पहुंच सकते हैं.

homelifestyle

सिर्फ 10 रुपये फाइव स्टार से भी ज्यादा मजा! पिकनिक के लिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-pilibhit-tiger-reserve-sapta-sarovar-this-tourist-spot-of-up-is-best-for-picnic-you-will-have-to-spend-only-rs-10-local18-9005139.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img