Last Updated:
Swiss Cottage Booking in Sonepur: फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस स्वीस कॉटेज इस बार सोनपुर मेले में पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बने हुए हैं. इन कॉटेजों की अंदरूनी सजावट, लक्जरी बेड, आधुनिक बाथरूम और शांत वातावरण पर्यटकों को प्रीमियम ठहराव का अनुभव देते हैं.

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला एक बार फिर देश-विदेश के पर्यटकों और श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में विख्यात इस मेले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं. विदेशी पर्यटकों को भी यहां की सुविधाएं खूब लुभा रही है.

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटक ग्राम का निर्माण कराया गया है, जहां मेले में स्थित लग्जरी मिनी दरबारी और राजवाड़ी टेंट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इसमें जापान सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों ने ठहरकर मेला क्षेत्र का आनंद लिया है.

इसके साथ ही पर्यटकों को सोनपुर मेला भ्रमण कराने के लिए टूर पैकेज की व्यवस्था भी दी गई है. इसमें पटना से मेला स्थल तक पर्यटकों के ठहरने से लेकर उनके घूमने-फिरने और भोजन तक की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए मेला स्थल के समीप ही पर्यटक ग्राम में अत्याधुनिक लग्जरी स्वीस कॉटेज का निर्माण किया गया है. इन टेंटों का निर्माण दो श्रेणी में किया गया है. इनकी भव्यता के कारण इन लग्जरी टेंटों को मिनी दरबारी और राजवाड़ी का नाम दिया गया है. सोनपुर में राजसी अंदाज वाले कई टेंट लगाए गए हैं. मिनी दरबारी और राजवाड़ी टेंट में पांच सितारा होटल की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

इन लग्जरी टेंटों का किराया देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए अलग-अलग निर्धारित किये गए हैं. देशी पर्यटकों के लिए इसका किराया 3,000 प्रति रात और विदेशी पर्यटकों के लिए 5,000 प्रति रात निर्धारित है. वातानुकूलित लग्जरी टेंट्स में अटैच्ड बाथरूम, 24 घंटे बिजली-पानी, भोजन आदि के साथ सुरक्षा की पूरी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है.

मेले का आनंद लेने के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बिहार पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट या टोल-फ्री नंबर 8544418314 पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं.

आपको बता दें कि प्राचीन काल से सोनपुर में गंगा और गंडक नदियों के पवित्र संगम स्थल पर लगने वाला हरिहर क्षेत्र का यह मेला हर साल कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होता है. कार्तिक पूर्णिमा से एक एक महीने तक गंगा और गंडक के पवित्र संगम में लाखों श्रद्धालु स्नान कर एशिया के सबसे बड़े पशु मेले का नजारा देखने पहुंचते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-sonpur-mela-five-star-hotel-facility-available-with-swiss-cottage-booking-local18-ws-l-9871891.html







