Last Updated:
Hyderabad News: तेलंगाना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर टूरिज्म की शुरुआत की गई है. हैदराबाद से श्रीशैलम तक के हवाई मार्ग पर पर्यटक अब आसमान से खूबसूरत नजारे देख सकेंगे. यह सेवा श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए तेज़, सुरक्षित और रोमांचक अनुभव लेकर आई है.

तेलंगाना सरकार ने पर्यटन को एक नई ऊंचाई देते हुए राज्य में हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरुआत की है. इस नई पहल के तहत पर्यटक अब हैदराबाद और प्रसिद्ध श्रीशैलम मंदिर के बीच के खुबसूरत मार्ग को हवाई नजरिए से देखने का अनोखा अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. यह सेवा न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि तेलंगाना की प्राकृतिक सुंदरता को एक अभूतपूर्व तरीके से प्रस्तुत करेगी.

यात्रा मार्ग और प्राकृतिक खुबसूरती
इस हेलीकॉप्टर सेवा की सबसे आकर्षक विशेषता इसका मार्ग है. हेलीकॉप्टर हैदराबाद से उड़ान भरकर सोमासिला क्षेत्र के सुंदर दृश्यों से होकर गुजरेगा. सोमासिला, कृष्णा नदी पर बना एक विशाल झरना है जो अपने शांत नीले पानी और हरे-भरे घने जंगलों के लिए जाना जाता है. हवा से इनका दृश्य अत्यंत मनमोहक और दिलकश होगा.

नदी की धारा का नज़ारा
यात्रा के दौरान पर्यटक नीचे नल्लामला जंगलों की हरियाली, पहाड़िय और कृष्णा नदी की धारा को देख सकेंगे. यह मार्ग उन प्राकृतिक खूबसूरती को उजागर करता है. जिसे अक्सर सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान पूरी तरह से नहीं देखा जा सकता.

मुख्य उद्देश्य और पर्यटन को बढ़ावा
इस पहल का प्राथमिक लक्ष्य राज्य में पर्यटन को गति देना है. यह
हाई एंड पर्यटकों, विशेष रूप से जिनके पास काम समय होता है और एडवेंचर को देखना चाहते है. ऐसे पर्यटक को आकर्षित करेगा.

अनोखा एक्सपीरियंस
यह सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि एक एक्सपीरियंस है. घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को राज्य की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को एक नए नजरिए से देखने का मौका मिलेगा हैदराबाद से श्रीशैलम की सड़क यात्रा में लगभग 6 से 7 घंटे लगते हैं. हेलीकॉप्टर सेवा इस यात्रा के समय को काफी कम कर देगी, जिससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए यह सुविधाजनक विकल्प बनेगा.

आर्थिक विकास
इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होने की उम्मीद है, क्योंकि बढ़ते पर्यटन से होटल, रेस्तरां और स्थानीय गाइडों के लिए नए अवसर पैदा होंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-a-journey-in-air-hyderabad-srisailam-helicopter-route-started-for-devotees-and-tourists-aerial-darshan-will-be-possible-local18-9569242.html