Last Updated:
Tourist Places in Himachal Pradesh: देश-दुनिया में घूमने के लिए बहुत से खूबसूरत स्थान हैं, लेकिन हिमाचल की बात ही अलग है. यहां आप सर्दी और गर्मी दोनों महसूस कर सकते है. अगर आप भी हिमाचल घूमने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपको हिमाचल की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घूमने के लिए एक दम परफेक्ट हैं और जहां पर आज भी उतनी ज्यादा भीड़ भी नहीं है.

हिमाचल प्रदेश का ठंडा मरूस्थल क्षेत्र लाहौल-स्पीति. बर्फ से ढके पहाड़, रंग-बिरंगे मठ व छोटे-छोटे गांव, सब कुछ आंखों में भरने लायक. साफ नीला आसमान, ऐसा लगेगा कि आप अभी इसे छू लें, प्रदूषण मुक्त वातावरण जहां आपका बस जाने का दिल करने लगे. तिब्बती संस्कृति की लहर जो आपको अपना बना ले. आप बेझिझक अपना कैमरा निकालकर इन खूबसूरत दृश्यों की तस्वीरें खींचने में विलीन हो जाएंगे. बाइकर्स के लिए इन नज़ारों का लुत्फ उठाना अपने आप में एक अतुलनीय एहसास है.

राजगढ़ घाटी, जिसे पहाड़ों का आडू उद्यान कहा जाता है, सिरमौर जिले में स्थित है। यहां के आडू के बागीचे, खूबसूरत नजारे और साफ नदियां देखने लायक है. घाटी में आप कैंपिंग और ट्रैकिंग कर सकते है. प्रसिद्ध बारू साहिब गुरुद्वारा भी इसी घाटी में स्थित है और यह देखने लायक है. यह सभी चीजें मिलकर आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी.

बरोट वैली- यह दो पहाड़ों के बीच में ऊहल नदी के किनारों पर बसी एक सुंदर घाटी है. यहां पर छोटा भंगाल घाटी के दो कोनों से आती ऊहल और लंबाडग नदियों का संगम है. प्राकृतिक नजारों से भरपूर और भीड़भाड़ से दूर. यह घाटी उस समय अस्तित्व में आई थी जब ब्रिटिश सरकार के समय में जोगिंद्रनगर में शानन पावर हाउस की नींव रखी गई थी. बरोट से ही इस पावर हाउस तक पानी पहुंचाया गया था. बरोट में आप पावर हाउस के लिए बनाई गई झीलों को देख सकते हैं. इस घाटी को आप रोमांच का पहाड़ भी कह सकते हैं. बरोट घाटी अपने ट्राउट मछली फार्मों के लिए भी प्रसिद्ध है.

सैंज घाटी- जहां का माहौल एक दम शांत हैं. पक्षियों की मधुर चहचहाहट हवा में घुली हुई है, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल सूकून के बिताने के लिए ये एक बेस्ट प्लेस है. यहां भारत का ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भी है. इस पार्क को 2014 में विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी गई थी, जिसने इस क्षेत्र के आकर्षण को और बढ़ा दिया है. यहां शांगढ गांव ट्रैकिंग के लिए बेस्ट है. यहां दलोगी झील है, जो पर्यटकों को लुभाने के साथ धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण है.

थाची वैली, थाची वैली को थाची गांव भी पुकारा जाता है और ये हिमाचल के जिला मंडी में मौजूद है. यह जगह ट्रैकिंग के लिए बेहद खास है- यहां आप थाची-सपोनी, थाची गांव-बीड पठार पीक ट्रैक का आनंद ले सकते हैं. खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं माने जाने वाली थाची घाटी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आप हिमाचल के लोगों की ग्रामीण जिंदगी को करीब से जानना चाहते हैं, तो इस अनछुए गांव का दीदार करने जरूर जाएं.

तीर्थन वैली, जो कि कुल्लू जिला के पास है. समुद्र तल से लगभग 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह घाटी अपने जैव विविधता से भरपूर है. यहां आने वाले ज़्यादातर पर्यटक इस जगह पर शांति के साथ अपना समय व्यतीत करने के लिए आते हैं. कुछ लोग इस जगह पर होने वाली साहसिक गतिविधियों का भी मज़ा लेते हैं. यहां बहती तीर्थन नदी की अपनी एक अलग खूबसूरती है. इस नदी के ऊपर सर्दियों के आते ही बर्फ़ की चोटियां दिखाई देनी शुरू हो जाती हैं, जो इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देती हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-where-is-the-hidden-location-in-himachal-pradesh-5-best-places-to-visit-local18-9629298.html