Last Updated:
हैदराबाद का इतवार बाजार, पाथेरगट्टी से चारमीनार तक फैला एक जीवंत ओपन-एयर मार्केट, सेकेंड-हैंड सामान, विंटेज कलाकृतियाँ, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन पार्ट्स का खजाना है.
एक ट्रेजर हंट जैसा एक्सपीरियंस
इतवार बाजार की सबसे बड़ी खासियत है यहाँ मिलने वाली अविश्वसनीय डायवर्सिटी. आप यहाँ कुछ भी और सब कुछ खोज सकते हैं. यह एक विशाल ट्रेजर हंट के समान है जहाँ धैर्य रखने वाले खरीदारों को कभी-कभी बेहद कीमती चीजें बहुत कम दामों में मिल जाती हैं.
एंटीक और विंटेज का खजाना
पुराने जमाने के टेलीफोन, विंटेज घड़ियाँ, सदियों पुराने सिक्के, पारंपरिक हैदराबादी चूड़ियाँ, और तरह-तरह की पुरानी कलाकृतियाँ यहाँ के स्टॉल्स की शोभा बढ़ाती हैं. यह बाजार इलेक्ट्रॉनिक्स के शौकीनों और तकनीकी विद्यार्थियों के लिए स्वर्ग है. यहाँ पुराने टेलीविजन सेट, मोबाइल फोन, कंप्यूटर के पुर्जे, साउंड सिस्टम और तरह-तरह के केबल और चार्जर बहुत सस्ते दामों में उपलब्ध हैं.
साइकिल और वाहन पार्ट्स
पुरानी साइकिलों से लेकर स्कूटर और मोटरसाइकिल के पुर्जों का यह एक प्रमुख केंद्र है. मैकेनिक और गैराज मालिक अक्सर यहाँ से दुर्लभ और पुराने मॉडल के पार्ट्स खरीदने आते हैं. सेकेंड-हैंड कपड़े, जूते, बैग, बर्तन, और प्लास्टिक के सामान के ढेर लगे होते हैं, जहाँ से लोग जरूरत का सामान खरीदते हैं.
एक सामाजिक और सांस्कृतिक सेन्टर
इतवार बाजार सिर्फ खरीदारी का ही नहीं बल्कि मिलने-जुलने और गपशप करने का भी एक अहम स्थान है. यहाँ का माहौल एक उत्सव जैसा होता है. लोग सुबह की चाय की चुस्कियाँ लेते हुए स्टॉल्स के चक्कर लगाते हैं दुकानदारों के साथ मोलभाव करते हैं और पुराने दोस्तों से मिलकर हालचाल लेते हैं. यह बाजार हैदराबाद के पुराने शहर के सामुदायिक जीवन का दिल धड़कता हुआ प्रमाण है. यह बाजार सुबह लगभग 6 बजे से शुरू होता है और दोपहर 1-2 बजे तक समाप्त हो जाता है. जल्दी पहुँचने पर बेहतरीन चीजें मिलने की संभावना अधिक होती है. यह बाजार मुख्य रूप से पाथेरगट्टी इलाके में लगता है जो चारमीनार के पास है. मैट्रो से भी आसानी से पहुंच सकते है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-vibrant-sunday-market-hyderabad-local18-9591815.html