Monday, October 6, 2025
25.1 C
Surat

हैदराबाद का ऐतिहासिक ‘हाथी झाड़’ पेड़: जानें इसकी रोचक कहानी.


Last Updated:

हैदराबाद का ‘हाथी झाड़’ पेड़, 1569 में अरब व्यापारियों द्वारा मेडागास्कर से लाया गया. 25 मीटर मोटे तने में 40 लोग समा सकते हैं. इसे ‘संरक्षित स्मारक’ घोषित किया गया है.

X

Hatiyam

Hatiyam jhad Hyderabad 

हाइलाइट्स

  • हाथी झाड़ पेड़ 450 साल पुराना है.
  • पेड़ का तना 25 मीटर मोटा, 40 लोग समा सकते हैं.
  • इसे राष्ट्रीय महत्व का ‘संरक्षित स्मारक’ घोषित किया गया है.

हैदराबाद: हैदराबाद शहर अपने कल्चर और इतिहास के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. निज़ामों के शहर कहे जाने वाले हैदराबाद में एक बहुत ही अनोखा बाओबाब का पेड़ है जिसे ‘हाथी झाड़’ भी कहते हैं. यह पेड़ असल में अफ्रीका के मेडागास्कर का है और माना जाता है कि 1569 के आसपास अरब के व्यापारियों ने इसे भारत लाए थे. इसका नाम ‘हाथी झाड़’ इसलिए पड़ा क्योंकि इसका तना हाथी के पैर जैसा मोटा और घुमावदार है. 25 मीटर मोटे इस पेड़ के तने के अंदर इतनी जगह है कि उसमे 40 लोग आराम से समा सकते हैं.

यहां विशाल पेड़ देखने को मिलेगा
यह विशाल पेड़ देखने में बहुत ही अद्भुत है. Bharat.one की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक, यह पेड़ दूर से ही अपनी तरफ खींचता है. 25 मीटर मोटे इस पेड़ के तने के अंदर एक खोखला गड्ढा है, जो इतना बड़ा है कि उसमे 40 लोग समा सकते हैं. हैदराबाद आने वाले टूरिस्ट या यहीं के लोग इस जगह को देखना बिलकुल नहीं भूलते. ‘हाथी झाड़’ के आसपास और भी बहुत से पुराने पेड़ और इमारतें हैं जिनका अपना एक अलग इतिहास है. यहां एक पार्क भी है जहां आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं.

राष्ट्रीय महत्व का ‘संरक्षित स्मारक’ घोषित किया
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस पेड़ को बहुत ही अच्छी तरह से संभाल कर रखा है. यहां के गाइड एस. कुमार बताते हैं कि एएसआई ने इसके चारों ओर लोहे की बाड़ लगवाई है. यह पेड़ हैदराबाद गोल्फ क्लब में मौजूद है. कुछ साल पहले पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इसकी सुरक्षा की मांग की थी और कुछ स्थानीय लोगों ने इसके साथ हो रहे नुकसान की शिकायत भी की थी. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए एएसआई ने इसे राष्ट्रीय महत्व का ‘संरक्षित स्मारक’ घोषित कर दिया है.

इस पेड़ को अफ्रीकी यात्री ने लगाया था
हाथी झाड़ बाओबाब पेड़ तक पहुंचने के लिए सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशन जुबली हिल्स चेक पोस्ट है जो यहां से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर है. आप चाहें तो ऑटो या रिक्शा भी ले सकते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि यह पेड़ किसी अफ्रीकी यात्री ने लगाया था, लेकिन इसके कोई सबूत नहीं हैं. इस पेड़ का इतिहास अभी भी एक रहस्य बना हुआ है.

homelifestyle

Hyderabad Tourism: हैदराबाद में 450 साल पुराना है ‘हाथी झाड़’ पेड़, पर्यटकों…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-there-is-an-african-tree-in-hyderabad-city-which-is-450-years-old-this-tree-has-a-hollow-hole-inside-with-a-circumference-of-25-meters-where-40-people-can-sit-local18-ws-d-9077530.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img