Home Travel हैदराबाद की खाजागुड़ा पहाड़ियां रैपलिंग और एडवेंचर के लिए बेस्ट

हैदराबाद की खाजागुड़ा पहाड़ियां रैपलिंग और एडवेंचर के लिए बेस्ट

0


हैदराबाद. शहर में रोमांच की तलाश करने वालों के लिए खाजागुडा पहाड़ियां एक आदर्श स्थल हैं. अगर आप बिना ज्यादा तैयारी के वीकेंड पर किसी एक्साइटिंग एक्टिविटी का प्लान बना रहे हैं, तो गाचीबोवली के पास स्थित ये पहाड़ियां बिल्कुल सही विकल्प हैं. यह इलाका शहर के व्यस्त टेक हब से महज कुछ किलोमीटर दूर है, लेकिन यहां पहुंचते ही आपको शहर की भीड़-भाड़ से कोसों दूर होने का एहसास होगा. प्राचीन ग्रेनाइट चट्टानें, रहस्यमयी गुफाएं और हैदराबाद का लुभावना नज़ारा यहां के हर पल को एक एडवेंचर बना देता है.

एडवेंचर प्रेमियों की पसंद

पिछले कुछ सालों में खाजागुडा फिटनेस एन्थूजियास्ट्स, ट्रेकर्स और एडवेंचर लवर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हुआ है. चाहे सुबह की हल्की सैर हो, रॉक क्लाइम्बिंग हो या किसी चट्टान पर बैठकर सूर्योदय का नज़ारा लेना, यहां की हर गतिविधि आपकी दिनचर्या में एक नया उत्साह भर देती है और इन सबके बीच सबसे ज्यादा एड्रेनालाईन पंप करने वाली एक्टिविटी है, रैपलिंग! रस्सी, हार्नेस और जोश के साथ इन पुरानी चट्टानों से उतरने का मजा ही कुछ और है. सबसे बढ़िया बात यह है कि यह अनुभव आपको महज 300 से 400 रुपये में मिल सकता है.

खाजागुडा में रैपलिंग का अनुभव

खाजागुडा की चट्टानी ज़मीन इसे रैपलिंग के लिए आदर्श बनाती है, यहां कई एडवेंचर क्लब और ग्रुप शुरुआती से लेकर अनुभवी पर्वतारोहियों तक के लिए वीकेंड सेशन आयोजित करते हैं. फ्रीकआउट्स एडवेंचर सॉल्यूशंस, ग्रेट हैदराबाद एडवेंचर क्लब और ट्रेक्स एंड टेरेन्स जैसे संगठन अक्सर यहां रैपलिंग प्रोग्राम आयोजित करते हैं, जिनमें छोटे ट्रेक, सेफ्टी ब्रीफिंग और ग्रुप एक्टिविटीज शामिल होती हैं.

कई चट्टानें, कई चुनौतियां

इन सेशन्स में आमतौर पर 40-50 फीट ऊंची ग्रेनाइट चट्टानों से प्रमाणित ट्रेनर्स की निगरानी में उतरना शामिल होता है. प्रतिभागियों को हेलमेट, दस्ताने, रस्सी और हार्नेस जैसा जरूरी सामान मुहैया कराया जाता है, साथ ही रैपलिंग से पहले बेसिक तकनीक भी सिखाई जाती है. कुछ प्रोग्राम्स में रिवर्स रैपलिंग का विकल्प भी होता है, जो एक्स्ट्रा चुनौती चाहने वालों के लिए परफेक्ट है.

खाजागुडा की सबसे बड़ी खूबी है इसकी आसान पहुंच, चट्टानें आसानी से उपलब्ध हैं, वातावरण शानदार है, और पूरी एक्टिविटी कुछ ही घंटों में पूरी हो जाती है. अगर आप पहली बार रैपलिंग करने जा रहे हैं, तो किसी ग्रुप प्रोग्राम को ज्वाइन करना या सीधे किसी एडवेंचर क्लब से संपर्क करना बेहतर रहेगा.

खूबसूरत और सुविधाजनक

खाजागुडा हिल्स कोई दूर-दराज़ का हिल स्टेशन या जंगल का रास्ता नहीं है, और शायद यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यह हैदराबाद का अपना छोटा-सा जंगल है जहां प्राचीन चट्टानें, शहरी रोमांच और प्राकृतिक शांति सब कुछ एक साथ मिलता है. अगर आप बिना दूर गए ही रैपलिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो खाजागुडा आपको यही एहसास दिलाता है कि रोमांच शहर के ठीक बगल में भी मौजूद है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-khajaguda-hills-a-unique-combination-of-adventure-and-natural-beauty-in-hyderabad-local18-ws-kl-9847838.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version