Last Updated:
हैदराबाद के वह 5 बेहतरीन बाजार जहां आप इस सर्दी अपना शॉपिंग बजट खूबसूरती से खर्च कर सकते हैं.सुल्तान बाजार,बेगम बाजार, और मोझामजाही मार्केट थोक खरीदारी का स्वर्ग है. जीएसआई बाजार और इसके अलावा कोठी स्टूडेंट्स का पसंदीदा अड्डा है. यहां के चमकीले रंग और कढ़ाई वाली रजाइयां खासतौर पर लोकप्रिय हैं आपको स्टॉल वाले सस्ते स्वेटर से लेकर ब्रांडेड वूलन जैकेट तक सब कुछ मिल जाएगा.

हैदराबाद सर्दियों में खासा रंगीन और जीवंत हो उठता है, ठंडी हवाओं के साथ ही शहर के बाजारों में रजाइयों, स्वेटरों और गर्म कपड़ों की रौनक बढ़ जाती है. हैदराबाद के वह 5 बेहतरीन बाजार जहां आप इस सर्दी अपना शॉपिंग बजट खूबसूरती से खर्च कर सकते हैं.

सुल्तान बाजार शॉपिंग का हब
सुल्तान बाजार सिर्फ एक बाजार नहीं हैदराबाद की शॉपिंग संस्कृति का एक जीवंत अध्याय है. निज़ाम के जमाने से यह बाजार व्यस्ततम रहा है. यहां रंग-बिरंगी, हाथ से बनी हुई मोटी रजाइयां मिलती हैं. चमकीले रंग और कढ़ाई वाली रजाइयां खासतौर पर लोकप्रिय हैं आपको स्टॉल वाले सस्ते स्वेटर से लेकर ब्रांडेड वूलन जैकेट तक सब कुछ मिल जाएगा.

बेगम बाजार तहज़ीब का बाजार
बेगम बाजार अपने नाम की तरह ही शाही और परंपरागत अंदाज़ वाला बाजार है. यह बाजार हैदराबादी मिर्ची और साज-सज्जा के सामान के लिए मशहूर है लेकिन सर्दियों में यह गर्म कपड़ों के लिए भी जाना जाता है. अगर आपको बहुत ज्यादा ठंड लगती है, तो यहां के ऊनी और कश्मीरी स्वेटर आपके लिए परफेक्ट हैं.

मोझामजाही मार्केट थोक खरीदारी का स्वर्ग
अगर आप पूरे परिवार के लिए सर्दी का सामान खरीदना चाहते हैं या फिर थोक में खरीदारी करनी है तो मोझामजाही मार्केट से बेहतर कोई जगह नहीं है. यहां आपको हर उम्र, हर साइज और हर बजट के लिए स्वेटर मिलेंगे. बच्चों के प्यारे-प्यारे स्वेटर से लेकर बुजुर्गों के गर्म कोट तक सब कुछ है. यहां टोपी, मफलर, मोजे, इनर वियर आदि सब कुछ बड़ी मात्रा में उपलब्ध है.

जीएसआई सेना के इलाके का बाजार
सिकंदराबाद कैंटोनमेंट इलाके में स्थित जीएसआई बाजार अपनी विश्वसनीयता और साफ-सुथरे माहौल के लिए जाना जाता है. यहां आपको लोकल ब्रांड्स के साथ-साथ कुछ नेशनल ब्रांड्स के गर्म कपड़े भी मिल जाते हैं. यहां मिलने वाले स्वेटर और जैकेट्स की क्वालिटी आम तौर पर अच्छी होती है और लंबे समय तक चलती है.

कोठी स्टूडेंट्स का पसंदीदा अड्डा
कोठी और उसके आसपास का इलाका हैदराबाद के कॉलेज स्टूडेंट्स और युवाओं का पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन है. यहां आपको लेटेस्ट फैशन के हूडीज, प्रिंटेड स्वेटर और जैकेट्स मिलेंगे जो युवाओं में खासे पॉपुलर हैं. बजट बहुत टाइट हो तो भी आप यहां से 200-300 रुपये में एक स्वेटर या हूडी खरीद सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/fashion-five-top-markets-for-winters-woolen-cloths-shopping-in-hyderabad-local18-ws-kl-9830507.html







