Last Updated:
Hyderabad News Hindi : हैदराबाद के गनफाउंड्री क्षेत्र में स्थित संत जोसेफ कैथेड्रल का नवीनीकरण पूरा हुआ, अब यह ऐतिहासिक गिरजाघर अपने पूर्ण वैभव में प्रार्थना और पर्यटकों के लिए खुला है.
हैदराबाद : हैदराबाद आर्चडायोसिस के प्रमुख गिरजाघर ऐतिहासिक संत जोसेफ कैथेड्रल का व्यापक नवीनीकरण कार्य पूरा हो गया है. गनफाउंड्री क्षेत्र में स्थित यह गिरजाघर जिसे शहर के सबसे खूबसूरत और पुराने गिरजाघरों में गिना जाता है अब नए रूप में प्राथना करने वालों लिए खुल चुका है. गिरजाघर का निर्माण कार्य 1869 में शुरू हुआ था और इसकी आधारशिला 18 मार्च 1870 को रखी गई थी. मुख्य भवन का निर्माण 1875 में पूरा हुआ और उसी वर्ष क्रिसमस की पूर्व संध्या पर इसे दिव्य पूजा के लिए खोला गया. 1887 में पोप लियो XIII द्वारा इसे धर्मप्रांत का गिरजाघर घोषित किए जाने के बाद से इसका ऐतिहासिक महत्व बढ़ गया है.
2004 से 2008 के बीच हुए नवीनीकरण में गिरजाघर के गर्भगृह की दीवारों और स्तंभों के आधार पर 6 फुट ऊंचा ग्रेनाइट का आवरण लगाया गया है. साथ ही पूरे गिरजाघर में नया ग्रेनाइट फर्श, नई छत, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था और विद्युत प्रणाली स्थापित की गई है. केंद्रीय हॉल में एक साथ लगभग 500 लोग प्रार्थना कर सकते हैं.
ऐतिहासिक गिरजाघर फिर खुला पूर्ण वैभव संग
गिरजाघर के अग्रभाग और घंटाघर का निर्माण 1891 में पूरा हुआ था. 1892 में इटली से आयातित विशेष घंटियां स्थापित की गई थीं जिन्हें एवे मारिया सहित विभिन्न भजन बजाने के लिए ट्यून किया गया है. चर्च के मुख्य अलकोव में माइकल एंजेलो की प्रसिद्ध कृति पिएटा की एक प्रतिकृति भी स्थापित है. नवीनीकरण के दौरान प्रार्थना सभाएं गिरजाघर प्रांगण में बने मल्टीपरस्प हॉल में आयोजित की जाती थीं. अब यह गिरजाघर अपने पूर्ण वैभव के साथ विश्वासियों और पर्यटकों के लिए खुला है. यह चर्च हैदराबाद गनफाउंड्री एबिड्स और किंग कोठी के उत्तर में स्थित है जहां आप मेट्रो और RTC बस से आसानी से पहुंच सकते हैं.
About the Author

रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-hyderabads-historic-st-josephs-cathedral-completes-renovation-reopens-with-a-capacity-of-500-people-local18-ws-kl-9940830.html







