Monday, November 17, 2025
23 C
Surat

होली पर सफर की नो फिक्र! हर 10 मिनट में मिलेगी बस, यूपी रोडवेज ने किए खास इंतजाम


Last Updated:

होली पर मेरठ से लखनऊ, अयोध्या, बनारस आदि के लिए UPSRTC ने 188 बसें चलाई हैं. हर 10 मिनट में बस मिलेगी. सोहराब गेट और भैंसाली बस स्टैंड से विशेष इंतजाम किए गए हैं.

X

रोडवेज

रोडवेज बस स्टेशन

हाइलाइट्स

  • मेरठ से 188 बसें विभिन्न जिलों के लिए चलेंगी.
  • हर 10 मिनट में एक बस उपलब्ध होगी.
  • बस स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल की गईं.

मेरठ: होली के मौके पर मेरठ से लखनऊ, अयोध्या, बनारस, सीतापुर, प्रयागराज और अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्यों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यदि ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, तो चिंता की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने विशेष तैयारी की है, जिससे यात्री आसानी से रोडवेज बसों के जरिए अपने घर पहुंच सकेंगे.
मेरठ के सोहराब गेट बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में बस स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने लोकल-18 से खास बातचीत में जानकारी दी.

सभी रूटों पर विशेष इंतजाम
स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. होली को ध्यान में रखते हुए बस ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य स्टाफ की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा, एक विशेष टीम हर समय तैनात रहेगी, जो बसों के सुचारू संचालन, मेंटेनेंस और फिटनेस से जुड़ी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करेगी.

हर 10 मिनट में मिलेगी बस सेवा
बताया कि पिछले साल मेरठ के सोहराब गेट बस स्टैंड से 140 बसों का संचालन किया गया था, लेकिन इस बार 48 नई बसें बढ़ाई गई हैं. अब कुल 188 बसें उपलब्ध होंगी, जो गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, बनारस, सीतापुर, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बुलंदशहर, मथुरा, अयोध्या, बदायूं और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लिए चलाई जाएंगी.
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए हैं. अब हर 10 मिनट में एक बस उपलब्ध होगी, जिससे किसी भी यात्री को लंबा इंतजार न करना पड़े.

भैंसाली बस स्टैंड से भी बेहतर बस सेवा
इसी तरह, भैंसाली बस स्टैंड पर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यहां से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, बिजनौर जैसे जिलों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा.
मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 850 से अधिक बसें संचालित होती हैं. प्रशासन ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए इन बसों के संचालन की पूरी रणनीति तैयार कर ली है, जिससे प्रत्येक यात्री को उसके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाया जा सके.

homelifestyle

होली पर बेफिक्र सफर! हर 10 मिनट में बस, यूपी रोडवेज के खास इंतजाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-there-will-be-no-problem-in-going-home-on-holi-roadways-has-this-special-plan-local18-9089801.html

Hot this week

Topics

Devotees gather at Navah Yagya in Darbhanga faith displayed

Last Updated:November 17, 2025, 19:44 ISTShyama Namdhun Navah...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img