Last Updated:
होली का त्योहार देशभर में 14 मार्च को मनाया जाएगा. इसकी तैयारी लोगों ने अभी से कर ली है. बाजार में गुलाल की कई वैरायटी बिक रही है. यह त्योहार खुशियों से भरा है. ऐसे में इस मौके को और खास बनाया जा सकता है. कुछ ज…और पढ़ें

कर्नाटक के हम्पी में मनाए जाने वाली होली बहुत हटकर होती है (Image-Canva)
Best places to celebrate Holi: होली रंगों का त्योहार है जो 14 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस त्योहार को देशभर में अलग-अलग अंदाज से मनाया जाता है जो इस पर्व को खास बनाता है. अगर आप हर बार की तरह एक ही जगह पर होली मनाने से बोर हो गए हैं तो इस बार कुछ ऐसी जगहों पर जाएं जहां होली केवल खेली नहीं जाती बल्कि यादगार भी बन जाती है.
उदयपुर की करें प्लानिंग
राजस्थान में हर रंग देखने को मिलते हैं इसलिए यहां की होली बेहद खास होती है. खासकर उदयपुर की. उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है और यहां की हवाओं में अलग ही जादू है. यहां लोग मानेक चौक से सिटी पैलेस तक पहुंचते हैं. दरअसल इस मौके पर रंग-बिरंगे गुलाल के बीच ढोल नगाड़ों के साथ हाथी और घोड़ों की शाही परेड निकलती है. दरअसल यह आयोजन मेवाड़ परिवार की तरफ से होता है. यहां होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है ताकि बुराइयों का अंत हो. वहीं, बासंवाडा में लोग इस दिन एक-दूसरे को पत्थर मारते हैं और होलिका दहन की राख पर चलते हैं.
खड़ी होली है हटकर
आपने उत्तरप्रदेश के बरसाना की लठमार होली या मथुरा की मटकी फोड़ होली के बारे में तो हमेशा ही सुना होगा लेकिन क्या आपने उत्तराखंड की खड़ी होली के बारे में सुना है. यह कुमाऊं में मनाई जाती है. इसे बैठकी भी कहा जाता है. इस मौके पर उत्तराखंड के पुरुष वहां की पारंपरिक वेशभूषा चूड़ीदार, नोकधारी टोपी और कुर्ता पजामा पहनते हैं. वह एक साथ बैठकर लोकगीत गाते हैं. यह त्योहार 2 महीने तक चलता है. यहां फूलों की पत्तियों, राख, रस और पानी से नेचुरल कलर बनाए जाते हैं.
पंजाब में होला मोहल्ला
पंजाब में होली के दिन आनंदपुर साहिब में निहंग सरदार करतब दिखाकर होला मोहल्ला का पर्व मनाते हैं. इस दौरान शहर के सभी लोग इन करतबों को देखने के लिए एकजुट होते हैं. यह नजारा बेहद अद्भुत होता है. इस दौरान हवा में गुलाल भी उड़ाए जाते हैं.
रासगंगा होली है हटकर
मणिपुर की रासगंगा होली बेहद खास है. यह त्योहार होली से 6 दिन पहले ही शुरू हो जाता है. इसमें मणिपुर की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलती है. इस दौरान पुरुष ढोल बजाकर खुलकर डांस करते हैं. इस दौरान बोनफायर भी होता है और लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं. आखिर में होली के दिन लोग कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं और वहां भी पारंपरिक कार्यक्रम होते हैं.
सांगला की होली भूल नहीं पाएंगे
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सांगला नाम की जगह है जहां 3 दिन तक होली की धूम मची रहती है. यहां लोग बैरिंगनाग के मंदिर में किन्नौरी नाटक करते हैं. यहां टोलियां घूमते-घूमते सबको गुलाल लगाती है. इस दौरान यह टोलियां सभी बाजारों से गुजरकर मंदिर पहुंचती है और होलिका दहन करती है. सब लोग होली के मौके पर एकसाथ मंदिर में ही खाना भी खाते हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
March 10, 2025, 15:23 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-which-destinations-are-best-for-unforgettable-holi-celebration-why-these-places-are-special-and-how-to-plan-for-it-9091187.html