Tuesday, September 30, 2025
25.1 C
Surat

होली में घर आने-जाने का बना रहें है प्लान? तो ये 3 स्पेशल ट्रेनें आपके सफर को करेंगी आसान, देखें पूरा शेड्यूल


Last Updated:

Holi 2025: होली के त्योहार के लिए उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने से रेलवे ने गोंदिया से छपरा और पटना के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

घर आना-जाना हुआ आसान, 3 स्पेशल ट्रेनें से मिलेगा बेहतरीन सफर, जानें रूट

फाइल फोटो

हाइलाइट्स

  • होली पर गोंदिया से छपरा और पटना के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
  • स्पेशल ट्रेनें 11, 12, और 13 मार्च को चलेंगी.
  • यात्रियों को होली पर घर जाने में राहत मिलेगी.

रामकुमार नायक/रायपुर. देशभर में होली का रंग चढ़ने लगा है और लोग अपने घर जाकर होली का त्योहार मनाने के लिए यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. खासतौर पर उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है. इस बढ़ती भीड़ के कारण इस रूट की सभी ट्रेनों में अगले एक महीने तक कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गोंदिया से छपरा और पटना जंक्शन के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

रेलवे के अनुसार, ये स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में चलेंगी, ताकि होली मनाने जाने वाले और वापस लौटने वाले यात्रियों को राहत मिल सके. होली के समय लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ त्योहार मनाने के लिए बड़े पैमाने पर यात्रा करते हैं. इस दौरान रेल सफर पर सबसे अधिक निर्भरता रहती है. रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी और वे अपने घर पहुंचकर अपनों के साथ होली की खुशियां मना सकेंगे.

जानिए स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल:
1. गोंदिया से 12 मार्च की शाम 5 बजे रवाना होगी, दुर्ग 7:20 बजे, रायपुर रात 8:05 बजे और अगले दिन छपरा सुबह 7 बजे पहुंचेगी.
2. छपरा से 13 मार्च की रात 10:15 बजे रवाना होगी, वाराणसी जंक्शन रात 2 बजे, प्रयागराज छिवकी सुबह 4 बजे, उसलापुर शाम 4:45 बजे, रायपुर शाम 7:13 बजे, दुर्ग रात 8:50 बजे पहुंचेगी.
3. गोंदिया से 11 मार्च की शाम 5 बजे रवाना होकर, दुर्ग रात 7:20 बजे, रायपुर रात 8:05 बजे, वाराणसी जंक्शन दोपहर 1:40 बजे और रात 7 बजे छपरा पहुंचेगी.
4. छपरा से 12 मार्च की रात 10:15 बजे रवाना होगी, प्रयागराज छिवकी सुबह 4 बजे, रायपुर शाम 7:13 बजे, दुर्ग रात 8:50 बजे पहुंचेगी.
5. गोंदिया से 11 और 12 मार्च की सुबह 11 बजे रवाना होकर पटना सुबह 11 बजे पहुंचेगी.
6. पटना से 13 और 14 मार्च की दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर बिलासपुर सुबह 7:10 बजे और रायपुर सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी.

homelifestyle

घर आना-जाना हुआ आसान, 3 स्पेशल ट्रेनें से मिलेगा बेहतरीन सफर, जानें रूट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-holi-2025-railway-will-run-special-trains-from-gondia-to-chhapra-patna-on-holi-know-route-local18-ws-b-9082918.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img