Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

होली से पहले करें यूपी के इस बीच का दीदार… कर सकते हैं गोवा-अंडमान जैसी मस्ती


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Chuka Beach Of Pilibhit : पीलीभीत का चूका बीच एक बेहतरीन शॉर्ट ट्रिप स्पॉट है. यहां आप बोट सफारी का आनंद ले सकते हैं. यह बीच घने जंगलों और शारदा सागर डैम के किनारे स्थित है, जहां आप गोवा और अंडमान जैसी मस्ती कर…और पढ़ें

X

सांकेतिक

सांकेतिक फोटो.

हाइलाइट्स

  • पीलीभीत का चूका बीच शॉर्ट ट्रिप के लिए मुफीद है.
  • चूका बीच पर बोट सफारी का मजा ले सकते हैं.
  • 800 रुपए प्रति व्यक्ति में बोट सफारी का लुत्फ उठाएं.

पीलीभीत. होली से पहले ही मौसम करवट बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवा मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाएगी. इससे दिन में तेज धूप होगी और तापमान औसत के आसपास ही रहेगा. उत्तर प्रदेश के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि फरवरी के अंतिम दिनों में बारिश के कारण बढ़ते तापमान पर कुछ ब्रेक जरूर लगी है. इस बीच अगर आप भी एक शॉर्ट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो पीलीभीत स्थित चूका बीच आपके लिए सबसे मुफीद स्पॉट साबित हो सकता है. यहां आप बोट सफारी का मजा भी ले सकते हैं.

उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला वैसे तो अपने बाघों और टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है. लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच स्थित चूका बीच भी देश दुनिया के मशहूर स्पॉट्स में शामिल हो चुका है. चूका बीच को यूपी का एक मात्र बीच भी कहा जाता है. घने जंगलों के बीच बसे इस अनोखे चूका बीच पर सैलानी न केवल जंगल की सैर का आनंद ले सकते हैं, बल्कि शारदा सागर डैम के किनारे पर किसी समुद्र तट जैसी शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव भी कर सकते हैं.

सीएम योगी भी इस बीच के फैन
यह जगह 25 किलोमीटर लंबे डैम के किनारे पर स्थित है और यहां से सूर्योदय का नज़ारा बेहद दिलकश होता है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां की खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं. इसके साथ ही साथ आप डैम में बोट सफारी का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इस दौरान आपको तमाम दुर्लभ जलीय जीवों के दीदार भी करने का भी मौका मिलेगा.

इतना करना होगा खर्च
अगर आप भी पीटीआर में स्थित चूका बीच पहुंच कर बोट सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चूका बीच पर पहुंच कर वन निगम के काउंटर से इसकी बुकिंग करानी होगी. पिछले सत्र तक बोट सफारी के रोमांच के लिए पूरी बोट बुक करनी पड़ती थी. लेकिन इस सत्र से प्रति व्यक्ति भी टिकट बुक कर सकते हैं. पूरी बोट बुक करने के लिए आपको 5000 रुपए की कीमत अदा करनी होगी. वहीं 800 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से भी बोट सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है. बोट सफारी की अवधि 45 मिनट की होती है.

homelifestyle

होली से पहले करें यूपी के इस बीच का दीदार… कर सकते हैं गोवा जैसी मस्ती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-visit-this-beach-during-hot-weather-you-will-also-enjoy-water-sports-like-goa-and-andmaan-local18-9055870.html

Hot this week

Topics

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img