Home Travel 15-17 अगस्त तक लंबा वीकेंड! लबालब झीलें, हरियाली और ऑफर्स के संग...

15-17 अगस्त तक लंबा वीकेंड! लबालब झीलें, हरियाली और ऑफर्स के संग सैलानियों से गुलजार रहेगा उदयपुर

0


Last Updated:

Udaipur Weekend Tourist Destination: 15 से 17 अगस्त के लंबे वीकेंड पर उदयपुर में पर्यटन को लेकर उत्साह का माहौल है. मानसून के चलते झीलें भरी हुई हैं, पहाड़ियां हरी-भरी हैं और मौसम सुहाना है. राजस्थान, गुजरात, म…और पढ़ें

उदयपुर. 15 से 17 अगस्त तक आने वाला लंबा वीकेंड इस बार झीलों की नगरी उदयपुर के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. स्वतंत्रता दिवस और उसके बाद के अवकाश के चलते तीन दिन की छुट्टियां लोगों को घूमने-फिरने का बेहतरीन मौका देंगी. इस बीच मानसून की मेहरबानी से झीलें लबालब हैं, पहाड़ियां हरियाली से ढकी हुई हैं और मौसम सुहावना है. ऐसे में शहर के पर्यटन स्थलों, होटल्स और रिसॉर्ट्स में बुकिंग का दौर तेज हो गया है.

पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार, इस बार लंबे वीकेंड के लिए राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में पर्यटक उदयपुर पहुंचने की संभावना है. होटल व्यवसाई राजेश वैष्णव ने बताया कि मानसून सीजन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 15 हजार से 20 हजार रुपये तक के 2 रात और 3 रात के विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं. इन पैकेज में लग्जरी ठहराव, झील किनारे डिनर, शहर भ्रमण और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं.

इको-टूरिज्म पॉइंट बनेंगे आकर्षण का केंद्र

शहर के आस-पास स्थित इको-टूरिज्म लोकेशन जैसे बाड़ी की तालाबड़ी, थूर, सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जवाई डैम क्षेत्र इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं. इन स्थानों पर ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग और नेचर वॉक जैसी गतिविधियों का विशेष इंतजाम किया गया है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मानसून में यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के चरम पर होते हैं, जो पर्यटकों के लिए खास अनुभव बनते हैं.

शहर के प्रमुख होटल और रिसॉर्ट्स ने इस मौके पर खास ऑफर्स और डिस्काउंट पेश किए हैं. फैमिली पैकेज से लेकर कपल स्पेशल पैकेज तक, हर तरह के पर्यटकों को लुभाने की तैयारी हो चुकी है. कई होटल्स में लाइव म्यूजिक, पारंपरिक राजस्थानी भोजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी रखी जा रही हैं, जिससे सैलानियों को यहां का रंग-ढंग नजदीक से देखने को मिले.

स्थानीय व्यापारियों में भी उत्साह

पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही से शहर के स्थानीय व्यापारियों, हस्तशिल्प विक्रेताओं और रेस्तरां संचालकों में भी खासा उत्साह है. पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक भीड़ आने की उम्मीद है, जिससे बाजारों में रौनक बढ़ने के आसार हैं. लंबे वीकेंड के इस सुनहरे मौके पर उदयपुर की झीलों का नजारा, हरियाली भरे पहाड़ और मेवाड़ी मेहमाननवाजी पर्यटकों को अविस्मरणीय यादें देने को तैयार हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

लंबे वीकेंड पर लें डबल मजा, सैलानियों के लिए उदयपुर में है खास तैयारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-udaipur-long-weekend-tourism-boom-monsoon-offers-eco-tourism-attractions-local18-9508260.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version