Thursday, October 2, 2025
25.4 C
Surat

40 मीटर की ऊंचाई, चारों तरफ जंगल और पहाड़, सरगुजा का आमगांव झरना है बेहद खूबसूरत


Last Updated:

Tourist Spot: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आमगांव झरना बेहद खूबसूरत जगह है, इस स्थान पर जाकर लोगों का दिन बन जाता है. चारों ओर पहाड़ों और जंगल से घिरा ये झरना 40 मीटर ऊंचाई से गिरता है, तो देखते ही इसकी खूबसूरती बन…और पढ़ें

X

आमगांव

आमगांव जलप्रपात 

हाइलाइट्स

  • सरगुजा का आमगांव झरना 40 मीटर ऊंचाई से गिरता है
  • झरना चारों ओर पहाड़ों और जंगल से घिरा है
  • झरने तक पहुंचने के लिए पक्का रास्ता नहीं है

अम्बिकापुर:- छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक अद्भुत खूबसूरत झरना है, जिसे लोग आमगांव जलप्रपात के नाम से जानते हैं. यह झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. बरसात के समय इस झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है. अम्बिकापुर और मैनपाट के मुख्य घाटी पर यह झरना स्थित है. जब इस झरने से पानी नीचे गिरता है, तो पत्थर से टकराकर एक बेहद सुकून भरी आवाज आती है. चारों तरफ से घनघोर जंगलों और पहाड़ों के बीच यह जगह धीरे धीरे प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जगह ले रही है.

हालांकि इस झरने को लोग बहुत कम जानते हैं क्योंकि यह झरना अम्बिकापुर और मैनपाट के बीच आमगांव मुख्य मार्ग से दो किलोमीटर सड़क के किनारे नीचे बड़े-बड़े पेड़ों और पत्थरों के बीच स्थित है और लगभग 40 मीटर कि ऊंचाई से यह गिर रहा है, और अपनी खूबसूरती लोगों को आकर्षित कर रहा है. लोग यहां आकर झरने के नीचे मौज मस्ती करते हैं, सेल्फी लेते हैं और मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद करते हैं.

झरने तक पहुंचने के लिए नहीं है पक्का रास्ता
आपको बता दें, अम्बिकापुर से महज कुछ दूरी पर स्थित आमगांव गांव एक ग्रामीण इलाका है. यहां लोग अपने खेती-बाड़ी के कामों में व्यस्त रहते हैं, लेकिन हाल ही में अगर तीन चार वर्षों की बात की जाए, तो यहां स्थित खूबसूरत झरना लोगों का मन मोह रहा है. झरने से जब पानी नीचे पत्थर पर टकराता, तो एक मधुर ध्वनि उत्पन्न होती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस झरने को लोग तीन चार सालों से जान रहे हैं और अब इसे विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं झरने तक जाने के लिए रास्ता पक्की नहीं है, जिससे लोगों को आमगांव जलप्रपात तक पहुंचने में परेशानी तो हो रही है, लेकिन लोग इस झरने को देखने पहुंचते हैं. स्थानीय लोग इस झरने को विकसित करने हेतु सरकार से अपील कर रहे हैं.

homelifestyle

40 मीटर की ऊंचाई, चारों तरफ जंगल, पहाड़, सरगुजा का आमगांव झरना है स्वर्ग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-amgaon-waterfall-of-sarguja-is-one-of-the-best-places-to-visit-in-chhattisgarh-local18-9136257.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 03 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 03, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img