Tuesday, September 23, 2025
29 C
Surat

5 बहनों की प्रेम निशानी है रांची का ये वॉटरफॉल, पांच धाराओं में आज भी है बहती, स्वर्ग से कम नहीं हैं खूबसूरती, देखें Photos – Jharkhand News


Last Updated:

Ranchi Panchghagh Waterfall: रांची के पंचघाघ वॉटरफॉल में पांच धारा बहती है, जिसे पांच बहनों की आत्महत्या की दर्दनाक कहानी से जोड़ा जाता है. यह जंगल के बीच स्थित है और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.

f

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पंचघाघ वॉटरफॉल में पांच धरा बहती है. इसीलिए इसे पंचगाघ कहा जाता है. यहां पर कभी 5 बहने रहा करती थी. जिसको एक ही व्यक्ति से प्यार हो गया था, लेकिन कोई भी दूसरे का दिल नहीं तोड़ना चाहती थी.

g

ऐसे में इन पांचो ने एक साथ आत्महत्या की थी. इसीलिए अब वह यहां पर पानी की धारा के रूप में बहती है. यह जंगल के बीच में स्थित है और इसकी खूबसूरती देखते बनती है.

h

यहां के स्थानीय निवासी प्रदीप बताते हैं कि दरअसल उस आदमी ने पांचो बहाने के साथ धोखा किया था. उन पांचो को अपने जाल में ऐसा फंसाया कि वह पांचों उसको अपना पति मानने लगी थी. ऐसे में जब उन पांचों को यह बात का पता चला तो पांचो ने एक साथ जान दे दी.

h

इसीलिए आप देख सकते हैं कि यहां पर 6 या 7 नहीं बल्कि पांच ही धारा बहती है. यह एकदम घने जंगलों के बीच में है. प्राकृतिक सुंदरता भी कमाल की है. यहां पर सालों सैलानी आते हैं. पर्यटक विभाग में इसे काफी डेवलप किया है.

v

इसे एकदम स्विमिंग पूल की तरह बना दिया है. जिस कारण यहां पर डूबने का खतरा नहीं रहता और लोग आसानी से नहा पाते हैं. यहां से संसेट का नजारा भी बड़ा ही खूबसूरत दिखता है. यही कारण है कि लोग क्वालिटी टाइम स्पेंड भी करने आते हैं.

g

लेकिन,कम ही लोग इस दर्दनाक कहानी के बारे में जानते होंगे. यह घटना काफी समय पहले की है. हमारे परदादा के दादा यह के समय की, लेकिन इतना तो पता है यह कहानी एकदम सच है. यहां पर लोग पिकनिक मनाते हैं.

g

डीजे लेकर आते हैं, डांस मस्ती करते हैं पूरे बस भर कर अपने फैमिली के साथ आते हैं और शाम के 6:00 बजे ही निकल जाते हैं. क्योंकि, कहा जाता है शाम 6:00 के बाद यहां से अजीबोगरीब आने आवाज आने लगती है और यहां पर रुकना खतरे से कम नहीं है, मानो कोई घुंघरू पहनकर नाच रहा हो.

homelifestyle

Photos: 5 बहनों की प्रेम निशानी है ये वॉटरफॉल, स्वर्ग से कम नहीं हैं खूबसूरती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-panchghagh-waterfall-five-sisters-tragic-story-and-mysterious-stream-ranchi-best-picnic-spot-local18-ws-l-9511342.html

Hot this week

शारदीय नवरात्रि में सुनें यह प्रसिद्ध महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, शत्रुओं पर मिलेगी विजय, कार्य होंगे सफल

https://www.youtube.com/watch?v=442ewPgXHQ0धर्म Aigiri Nandini Mahishasura Mardini: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img