Friday, November 21, 2025
23 C
Surat

5 best waterfalls in Nepal, Perfect Destination for Summer Holidays, Perfect Destination Nepal, Nepal Waterfalls, नेपाल के झरने, Cheap Travel Destinations, Devghat Waterfall, देवघाट वॉटरफॉल, गर्मियों की छुट्टियों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन, Top 5 Travel Plan, Rupse Waterfall, Jharana Jharana, Todke Waterfall, Hyatung Waterfall


गोरखपुर. गर्मियों की तपिश से राहत पाने के लिए अगर आप किसी शांत, ठंडी और प्राकृतिक जगह की तलाश में हैं तो नेपाल आपके लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां के वॉटर फॉल्स (झरने) देखते ही बनते हैं. ये न सिर्फ देखने में अनूठे हैं, बल्कि इनके पास कुछ वक्त बिताने से आप तरोताजा महसूस करेंगे. नेपाल में घूमना ज्यादा महंगा नहीं है. कम बजट में भी यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाया जा सकता है. आइए जानते हैं नेपाल के पांच ऐसे वॉटर फॉल्स के बारे में जो आपकी गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं.

1. देवघाट वॉटरफॉल (Devghat Waterfall)

नेपाल के चितवन जिले में स्थित ये वॉटरफॉल धार्मिक और प्राकृतिक दोनों ही दृष्टियों से खास है. यहां का शांत वातावरण, झरने की गिरती हुई ठंडी बूंदें और आसपास का हरियाली भरा दृश्य मन को सुकून देता है.

2. रुप्से वॉटरफॉल (Rupse Waterfall)

नेपाल के म्याग्दी जिले में स्थित ये वॉटरफॉल करीब 300 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. ये नेपाल के सबसे ऊंचे और प्रसिद्ध वॉटर फॉल्स में से एक है. यहां तक पहुंचने का रास्ता थोड़ा रोमांचक है, लेकिन नजारा देखने लायक होता है.

3. झरना झरना (Jharana Jharana)

झरना वॉटरफॉल कास्की जिले में है और पोखरा से ज्यादा दूर नहीं है. ट्रैकिंग प्रेमियों के लिए ये जगह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आसपास के गांवों की सादगी और पहाड़ी नजारों का मिलाजुला दृश्य देखते ही बनता है.

4. टोड्के वॉटरफॉल (Todke Waterfall)

नेपाल के इलाम जिले में स्थित ये झरना एक शांत और कम भीड़भाड़ वाली जगह है. यहां का पानी इतना साफ और ठंडा होता है कि उसमें नहाने का अनुभव हमेशा याद रहेगा.

5. ह्याटुंगा वॉटरफॉल (Hyatung Waterfall)

नेपाल का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल माना जाने वाला ये झरना तेराई इलाके के करीब है. करीब 365 मीटर ऊंचाई से गिरता हुआ ये वॉटरफॉल गर्मियों में बेहतरीन सैरगाह बन जाता है.

कम खर्च, ज्यादा आनंद

नेपाल की वीजा प्रक्रिया भी भारतीयों के लिए बेहद आसान है और पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं होती. ट्रेनों या बसों से आसानी से नेपाल 100 से 200 रुपए में पहुंचा जा सकता है. रहने और खाने का खर्च भी कम है, जिससे यह बजट ट्रैवलर्स के लिए आदर्श है. अगर आपका मन इस बार गर्मियों में कुछ अलग देखने का है तो नेपाल के इन झरनों का सैर जरूर करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-5-beautiful-waterfalls-in-nepal-perfect-destination-for-summer-holidays-local18-9161773.html

Hot this week

Pani Se 9 grah dosh Upay | water remedies for 9 grah dosh | How to make 9 planets strong | 9 ग्रह दोषों...

Pani Se 9 grah dosh Upay: ज्योतिष शास्त्र में...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img