Last Updated:
जेम्स इयान ने 30 सालों में 83 देशों की यात्रा की और इक्वाडोर को सबसे पसंदीदा देश बताया. उन्होंने इक्वाडोर की विविधता, पारंपरिक संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ की.

जेम्स इयान ने 83 देशों का दौरा किया है.
हाइलाइट्स
- जेम्स इयान ने 83 देशों की यात्रा की.
- इक्वाडोर को सबसे पसंदीदा देश बताया.
- इक्वाडोर की विविधता और सुंदरता की तारीफ की.
कई लोगों को घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है और वे अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करते हैं और तब उनके जीवन में एक दिन ऐसा आता है कि जब वे बैग को पैक कर निकल पड़ते हैं दुनिया को देखने के लिए, ऐसे ही एक शख्स हैं जिन्होंने 30 साल तक बस ट्रैवलिंग ही की और 83 देशों का दौरा किया है. इतने देशों की खूबसूरती को देखने वाले शख्स का नाम है जेम्स इयान. जेम्स ने यह भी बताया कि उन्हें इनमें से सबसे अच्छा देश कौनसा लगा और क्यों लगा….
Newsweek को इंटरव्यू देते समय उन्होंने इसका जवाब इक्वाडोर दिया. उन्होंने कहा ” मैं 35 सालों से यात्रा कर रहा हूं. मैंने 14 साल अकेले ही दुनिया भर में यात्रा करते हुए बिताए हैं और पिछले 21 सालों से मैं अधिक स्थिर हूं, लेकिन फिर भी हर साल ट्रैवल करता हूं.” आखिर इक्वाडोर ही क्यों? उन्होंने बताया “यह एक छोटा सा देश है, लेकिन यहां कई लैंडस्केप हैं जो आपके एक्सपीरिएंस में विविधता ला देती हैं. यहां पारंपरिक एंडियन संस्कृति है. लोगों के पहाड़ों पर छोटे-छोटे गांव, एक आधुनिक शहर, सक्रिय ज्वालामुखी, गर्म झरने, अमेज़ॅन वर्षावन और गैलापागोस द्वीप है.
इक्वाडोर की आधिकारिक पर्यटन वेबसाइट के अनुसार, यहां आने वाले लोग कई तरह की गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. चाहे आपको साहसिक खेल पसंद हों, व्हेल देखना पसंद हो, पुरानी सभ्यताओं के अवशेषों की खोज करनी हो, स्वादिष्ट भोजन का मजा लेना हो या वन्यजीवों को नजदीक से देखना हो, यहां सबकुछ है.
इक्वाडोर चार अलग-अलग प्राकृतिक क्षेत्रों का घर है और हर क्षेत्र की अपनी खासियत है. यहां के समुद्र तट, पहाड़, वर्षावन और गैलापागोस द्वीप समूह हर तरह के यात्री के लिए कुछ नया और रोमांचक पेश करते हैं. अगर आप प्रकृति, रोमांच और संस्कृति का अनूठा संगम देखना चाहते हैं, तो इक्वाडोर एक शानदार जगह हो सकती है.
March 02, 2025, 18:09 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-man-who-traveled-to-83-countries-reveals-his-favorite-destination-is-ecuador-know-why-9070664.html