Airport News: चेन्नई एयरपोर्ट से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने तलाशी के दौरान जैसे ही बैग के अंदर झांका, वहां मौजूद कई अधिकारियों के हाथ-पैर कांप गए. दरअसल, यह पूरा मामला वाइल्ड लाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट से जुड़ा हुआ है, जिसमें चेन्नई से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है.
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) से जुड़े सीनियर अफसर के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट पर सेंसिटिव सेक्टर से आ रही फ्लाइट के यात्रियों की जांच का सिललिसा जारी था. इसी बीच, एआईयू के अफसरों की निगाह एक यात्री के बैगेज ट्रॉली पर रखे एक बैग पर गई. इस बैग में हो रही हरकतों को देखकर एआईयू अफसरों की निगाहें इस बैग और ट्रॉली लेकर आ रहे यात्री पर टिक गईं.
उन्होंने बताया कि ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही एआईयू के अफसरों ने इस यात्री को जांच के लिए रोक लिया. जांच के दौरान, जब इस बैग को खोलकर अंदर झांका गया, तो अंदर का नजारा देखकर वहां मौजूद कई अफसरों के हाथ पैर कांप गए. इसके बाद, बैग के भीतर से बेहद सावधानी के साथ बेबी इगुआना (baby Iguanas) को बाहर निकाला गया. बैग के अंदर विभिन्न रंगों की 402 बेबी इगुआना थीं.
एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने चेन्नई एयरपोर्ट से 402 बेबी इगुआना जब्त की हैं.
एआईयू से जुड़े सीनियर अफसर ने अनुसार, बरामद की गई बेबी इगुआना में 229 ग्रीन बेबी इगुआना, 113 ऑरेंज बेबी इगुआना, 53 ब्लू बेबी इगुआना और 7 येलो बेबी इगुआना थीं. उन्होंने बताया कि यह यात्री बैंकॉक से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा था. इस यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 और वाइल्ड लाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए गए इस यात्री की पहचान अतीक अहमद के रूप में हुई है. जांच के दौरान, पता चला कि 402 बेबी इगुआना में 335 जीवित थे, जबकि 67 की दम घुटने से मौत हो चुकी थी. उल्लेखनीय है कि बेबी इगुआना की गिनती विदेशी वन्यजीवों में होती है. इसे अमेरिकी छिपकली के तौर पर जाना जाता है.
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 15:26 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/business/chennai-airport-aiu-arrested-a-passenger-coming-from-bangkok-with-402-baby-iguanas-under-customs-act-shocking-news-8475687.html







