Friday, January 17, 2025
19.4 C
Surat

Airport: NEWS18 हिंदी की खबर का असर, एक्टिव हुआ CISF का बंद पड़ा पोर्टल, पैसेंजर्स को सीधे मिलेगी यह खास जानकारी


Airport News: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की जद में आने वाले एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत की खबर है. अब यदि उनका कोई सामान एयरपोर्ट पर गलती से रह जाता है, तो वह महज एक क्लिक के जरिए अपने सामान की जानकारी हासिल कर सकेंगे. जी हां, सीआईएसएफ ने लंबे समय से बंद पड़े अपने लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड वेब पोर्टल को एक बार फिर एक्टिव कर दिया है. अब आप इस पोर्टल के जरिए अपने लापता सामान से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

उल्‍लेखनीय है कि NEWS18 हिंदी ने सितंबर 04, 2024 को ‘पैसेंजर्स के लिए शुरू हुई थी यह स्‍कीम, अफसरशाही ने बनाया वेबसाइट का शो पीस, अब नहीं मिलेगी कोई मदद’ शीर्षक से इस बाबत विस्‍तृत खबर प्रकाशित की थी. इसी खबर का असर है कि सीआईएसएफ एयरपोर्ट सेक्‍टर हेडक्‍वार्टर ने इस मामले को न केवल बेहद गंभीरता से लिया, बल्कि सीआईएसएफ की सुरक्षा में आने वाले सभी एयरपोर्ट को जल्‍द से जल्‍द इस पोर्टल को एक्टिव करने के लिए कहा था. एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल (एयरपोर्ट सेक्‍टर) प्रवीर रंजन के प्रयासों के चलते लंबे समय से बंद पड़े सीआईएसएफ के इस वेब पोर्टल को एक बार फिर एक्टिव कर दिया गया है.

किस तरह आपके लिए मददगार साबित होगा यह पोर्टल
यदि किन्‍हीं परिस्थितियों में आप अपना कोई सामान एयरपोर्ट पर भूल जाते थे, तो आपके लिए यह पता लगा बहुत मुश्किल होता था कि आपका सामान कहां खोया है और वह कैसे मिलेगा. सीआईएसएफ के इस पोर्टल के दोबारा शुरू होने से आपको घर बैठे बिना जद्दोजहद के अपने सामान के बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए आपको सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisf.gov.in/ पर जाना होगा. यहां पर आपको लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड एट एयरपोर्ट के नाम से एक टैब दिखेगा. इस टैब पर क्लिक कर आप अपने खोए हुए सामान के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आपको कहां से और कैसे मिलेगा आपका खोया सामान
यहां आपको बता दें कि लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड टैब पर क्लिक करते हुए नया टैब खुलेगा. यहां पर आप एयरपोर्ट और डेट को सेलेक्‍ट करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक लिस्‍ट होगी, जिसमें एयरपोर्ट से लावारिस बरामद सामान की पूरी सूची होगी. इसके अलावा, इस वेब पेज पर आपको टर्मिनल मैनेजर का नाम, ऑफिस का नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की जानकारी भी मौजूद होगी. इन नंबर पर आप कॉल करके अपने सामान की न केवल जानकारी ले सकेंगे, बल्कि उसे किस तरह से कब तक हासिल किया जा सकता है, इसकी जानकारी भी ले सकेंगे.

Delhi Airport, IGI Airport, CISF, lost and found, airport lost and found, airport news, Delhi airport news, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंट, एयरपोर्ट लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज,

सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार फिर लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड से जुड़ी जानकारी नजर आने लगी है.

पूर्व महानिदेशक एनआर दास ने शुरू किया था यह पोर्टल
यहां आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी नीरज रंजन दास 2008 में सीआईएसएफ का महानिदेशक बनने के बाद इस पोर्टल की शुरूआत की थी. इस पोर्टल का मकसद यात्रियों तक उसके खोए हुए सामान की जानकारी पहुंचाना था. बाद में, सीआईएसएफ के पूर्व महानिदेशक रहे ओपी सिंह और राजेश रंजन ने इस योजना को कई कदम आगे बढ़ाया था. विस्‍तृत योजना के तहत, एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामान को पहले या‍त्री तक पहुंचाने की कोशिश की जाती थी. यदि यात्री न मिले तो ही सामान को एयरपोर्ट मैनेजर के पास जमा कराया जाता था.

पूर्व राजेश रंजन के सेवानिवृत्‍त होते ही, एयरपोर्ट पर तैनात आला अधिकारियों ने इस योजना को ठंडे बस्‍ते में डाल दिया और यह योजना सिर्फ वेबसाइट में शो पीस बनकर रह गई. खैर, एयरपोर्ट सेक्‍टर मुख्‍यालय के पहल पर एयरपोटर्स पर तैनात सीआईएसएफ यूनिट ने इस योजना को फिर से शुरू कर दिया है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/airport-cisf-closed-portal-became-active-passengers-will-get-lost-and-found-information-directly-8672550.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img