Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Ajmer Tourism: पुष्कर झील की शांति, किशनगढ़ की बर्फीली सुंदरता और ऐतिहासिक मंदिरों का अनोखा संगम


Last Updated:

Ajmer Tourism: अजमेर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए भी प्रसिद्ध है. पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर, किशनगढ़ का “राजस्थान का मालदीव”, लाल मंदिर, रेल म्यूजियम और देवमाली गांव जैसी जगहें पर्यटकों को अद्भुत अनुभव देती हैं. यहां आकर आध्यात्मिक शांति और सांस्कृतिक रंगों का अनोखा संगम महसूस होता है.

पुष्कर

अजमेर से मात्र 15 किलोमीटर दूर स्थित पुष्कर विश्वप्रसिद्ध तीर्थ है. यहां का ब्रह्मा मंदिर दुनिया में अद्वितीय है. पुष्कर झील के घाटों पर श्रद्धालु स्नान और पूजा-अर्चना करते हैं. पितृपक्ष और कार्तिक मेले के दौरान यहां भारी भीड़ रहती है. विदेशी पर्यटक यहां की आध्यात्मिक शांति और रंगीन संस्कृति का अनुभव करने के लिए आते हैं.

महाराणा प्रताप स्मारक पुष्कर

पुष्कर घाटी में बना महाराणा स्मारक अजमेर की प्रसिद्ध जगहों में से एक है. यहां रात के समय घूमने का एक अलग ही आनंद है. स्मारक से अजमेर की ऐतिहासिक आनासागर झील का नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है.

देवमाली गांव

राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित देवमाली गांव घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यहां पहाड़ी की चोटी पर स्थित भगवान देवनारायण को समर्पित मंदिर बहुत लोकप्रिय स्थल है. हर साल लाखों पर्यटक दर्शन के लिए मंदिर में आते हैं. इस गांव में हर घर मिट्टी का बना है जिसकी छतें छप्पर की हैं. इस गांव में कोई भी मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन नहीं करता है.

डंपिंग यार्ड किशनगढ़

अजमेर से 30 किलोमीटर की दूरी पर मार्बल नगरी के नाम से लोकप्रिय किशनगढ़ बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल है. प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यह जगह मानव निर्मित पर्यटन स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां पर बनाया गया डंपिंग यार्ड पर्यटकों के घूमने लायक सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. डंपिंग यार्ड में नजर आने वाली सफेद परत बर्फ की भांति चमकता है, इसलिए इस जगह को राजस्थान का मालदीव कहा जाता है.

सोनी जी की नसिया

अजमेर में फवारा सर्कल चौराहे पर स्थित सोनी जी की नसिया जिसे लाल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर अपने भव्य ” स्वर्ण नगरी ” मुख्य कक्ष के लिए जाना जाता है. यह मंदिर भगवान आदिनाथ को समर्पित है और अपनी वास्तुकला और धार्मिक महत्व के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

साईं बाबा मंदिर

राजस्थान के अजमेर में स्थित साई बाबा मंदिर लोकप्रिय तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है और वास्तुकला के हिसाब से अजमेर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जो सभी साईं बाबा के भक्तों के बीच बहुत लोकप्रिय तीर्थ स्थल बना हुआ है.

रेल म्यूजियम अजमेर

अजमेर के रेल म्यूजियम में रेल के इतिहास और विकास की पूरी जानकारी उपलब्ध है. साथ ही कई मॉडल, मशीन, इंजन, घड़ियों सहित विभिन्न उपकरण भी वहां मौजूद हैं. म्यूजियम को ज्ञानवर्धक बनाने के साथ-साथ रोचक भी बनाया गया है ताकि बच्चें बोर न हो और उनकी जिज्ञासा और बढ़े इसके लिए कई ऐसे मॉडल तैयार किये गए जो रोमांचित कर देते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अजमेर के प्रमुख स्थल: पुष्कर, देवमाली, किशनगढ़ व रेल म्यूजियम की शानदार यात्रा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-explore-ajmer-tourist-spots-within-a-50-kilometer-radius-local18-ws-kl-9657736.html

Hot this week

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...

Topics

bad luck remedies। खराब समय में अपनाएं ये उपाय

Last Updated:September 23, 2025, 18:18 ISTAstrology Tips For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img