Saturday, November 8, 2025
18.4 C
Surat

Amarnath Yatra: अगर आप भी बना रहे हैं अमरनाथ यात्रा का प्लान, तो अपने साथ जरूर रखें ये 5 चीजें


Amarnath Yatra 2024: शनिवार यानि 29 जून से अमरनाथ यात्रा आरंभ हो चुकी है. भोले बाबा के भक्त इस यात्रा का इंतजार सालभर करते हैं. आपको बता दें, बाबा बर्फानी का ये मंदिर भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के अनंतनाग जिले में स्थित है. जिसकी समुद्र तल से उंचाई लगभग 3,888 मीटर की है. इस यात्रा के लिए यात्रियों को अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता होती है, क्योंकि अधिक ऊंचाई और कठिन मार्ग के कारण शारीरिक सहनशक्ति की बहुत ज्यादा जरूरत होती है.

भारतीय सरकार और विभिन्न गैर-सरकारी संगठन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई खास प्रबंध भी करते हैं, जिनमें जगह-जगह मेडिकल कैंप, हेलिकॉप्टर सेवा, और अन्य सुविधाएं शामिल होती हैं. इसके बावजूद हर किसी को वहां जाने के लिए खुद से भी कुछ खास तैयारी करने की जरूरत होती है. अगर आप भी इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन को जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी पैकिंग करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखें. वहां जाते वक्त कुछ खास सामान आपको अपने साथ ले जाना बेहद जरूरी है. आइए आपको ऐसे ही कुछ जरूरी सामान के बारे में बताते हैं.

1. आरामदायक कपड़े हैं जरूरी

पैकिंग करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि अपने साथ ऐसे कपड़े लेकर जरूर जाएं जो आपके लिए आरामदायक हों. अगर आप ढीले कपड़ों में सहज महसूस करते हैं, तो वैसे ही कपड़ों को अपने बैग में रखें. ऐसे कपड़ों को कतई न लेकर जाएं जो ज्यादा टाइट हों. इससे आपको वहां चढ़ाई करने में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा टाइट कपड़ों में आपको सांस लेने में भी दिक्कत हो सकती है.

2. ऊनी कपड़े

अमरनाथ यात्रा में कई बार तापमान काफी नीचे चला जाता है. ऐसे में अपने साथ ऊनी कपड़े लेकर भी जाएं. अगर आप वहीं जाकर कुछ खरीदेंगे तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. क्योंकि वहां पर आपको सामान बहुत महंगा मिलेगा. इसके अलावा कई बार तो वहां आपके साइज के परफेक्ट कपड़े मिलने में भी परेशानी हो सकती है. ऐसे में अपने साथ अच्छी क्वालिटी के ऊनी कपड़े साथ ही लेकर जाएं.

3. बंद गले के कपड़े हैं जरूरी

वहां का तापमान काफी कम होता है. जिससे काफी सर्दी बढ़ जाती है. ऐसे में अपने साथ ऐसे कपड़े भी रखें जो गले से भी बंद हों. बंद गले के कपड़ों में आपको ठंड नहीं लगती, लेकिन अगर आप आगे से खुले कपड़े पहनेंगे तो आपको सर्दी परेशान कर सकती है.

4. रेनकोट साथ लेना न भूलें

अमरनाथ यात्रा पर जाते वक्त अपने साथ रेनकोट अवश्य लेकर जाएं, क्योंकि वहां बारिश कभी भी हो जाती है. ऐसे में अपने साइज का परफेक्ट फिट वाला रेनकोट अपने साथ लेकर जाएं. जिससे आपको बारिश में भीगना न पड़े. जिससे आपकी सेहत को कोई नुकसान न हो.

5. मफलर, दस्ताने, मोजे और टोपी

अमरनाथ यात्रा पर अपने साथ मफलर, दस्ताने, गर्म मोजे और गर्म टोपी जरूर लेकर जाएं. ये आपको सर्दी से बचाने में मदद करेगी. दस्ताने के बिना आपके हाथ सर्दी में जमने लगेंगे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-amarnath-yatra-if-you-are-also-planning-for-amarnath-yatra-then-definitely-keep-these-5-things-with-you-8454894.html

Hot this week

Topics

Aaj ka rashifal 9 November 2025 Horoscope today । Sunday Zodiac prediction Aries to Pisces । आज का राशिफल 9 नवंबर 2025

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

aaj ka Vrishchik rashifal 09 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 9...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img