Last Updated:
Basant Panchami travel destinations in India: बसंत पंचमी केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि वसंत के आगमन का उत्सव भी है. अगर आप इस त्योहार का आनंद लेना चाहते हैं कई ऐसे शहर हैं जहां आपको इस मौके पर खास रौनक देखने को …और पढ़ें

बसंत पंचमी पर आप न केवल गलियों में त्योहार की रौनक को महसूस करेंगे, बल्कि इन परंपराओं का हिस्सा बन आनंद भी उठा पाएंगे. (Image: Canva)
हाइलाइट्स
- कोलकाता में बसंत पंचमी का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है.
- वाराणसी में घाटों पर देवी सरस्वती की पूजा होती है.
- अहमदाबाद में बसंत पंचमी पर पतंगबाजी का आयोजन होता है.
Best Place To Celebrate Basant Panchami : कोलकाता का भव्य पूजा पंडाल हो या वाराणसी के शांत घाटों पर होने वाली आरती, हर शहर अपनी अनूठी परंपराओं को संजोए हुए है. जब हम इन स्थानों पर कदम रखते हैं, तो भारत की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक धारा का एक अलग ही अहसास होता है. अगर आप बसंत पंचमी(Basant Panchami 2025) के आयोजनों का आनंद लेना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे शहरों का रुख करें, जहां इस त्योहार की धूम सच्चे अर्थों में जीवित है. यहां हम आपको उन शहरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बसंत पंचमी के मौके पर आप न केवल गलियों में त्योहार की रौनक को महसूस करेंगे, बल्कि इन परंपराओं का हिस्सा बनकर इस खुशी के मौके का पूरा आनंद उठा पाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि सरस्वती पूजा के दिन किन शहरों(best cities to visit during basant panchami) में आप जा सकते हैं.
कोलकाता, पश्चिम बंगाल-कोलकाता में बसंत पंचमी का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. पूरे शहर में पीले रंग की छटा बिखरी होती है और लोग पारंपरिक वस्त्रों में सजकर पूजा समारोहों में भाग लेते हैं. इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है, जिसके बाद विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होते हैं. स्कूलों और शैक्षिक संस्थानों में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस दिन शहर भर में कई तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाते हैं.
वाराणसी, उत्तर प्रदेश- भारत की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में बसंत पंचमी का नजारा अद्भुत होता है. घाटों पर देवी सरस्वती की पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों का दृश्य मन को मोह लेता है. वाराणसी की शांत और सांस्कृतिक विरासत इसे सैलानियों के लिए खास बना देती है, जहां वे स्थानीय परंपराओं में हिस्सा ले सकते हैं.
जयपुर, राजस्थान- राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. यहां के मंदिरों को खूबसूरती से सजाया जाता है और तरह तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. जयपुर की ऐतिहासिक खूबसूरती के बीच उत्सव का माहौल बसंत पंचमी के आनंद को दोगुना कर देता है. इस अवसर पर घूमने के लिए आप एक बार जरूर जाएं.
इसे भी पढ़ें: Detox Vacation: मानसिक रूप से खुद को करना है रीचार्ज? डिटॉक्स वेकेशन के लिए बेस्ट हैं ये 9 जगहें
अहमदाबाद, गुजरात- अहमदाबाद में बसंत पंचमी के अवसर पर पतंगबाजी का खास आयोजन किया जाता है. लोग स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ मिलकर इस पर्व का आनंद लेते हैं. पतंगबाजी की परंपरा यहां के उत्सव को और भी रोमांचक बना देती है.
दिल्ली- भारत की राजधानी दिल्ली में भी बसंत पंचमी का जश्न बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यहां के स्कूलों और मंदिरों में सरस्वती पूजा होती है. अलग-अलग राज्यों के लोग अपने कल्चर के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं. जगह-जगह भंडारे का आयोजन होता है और लोग पारंपरिक व्यंजनों जैसे पीले चावल और केसर हलवे लोगों में बाटते हैं.
January 28, 2025, 15:55 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-best-places-to-celebrate-basant-panchami-in-india-visit-these-5-cities-in-saraswati-puja-kolkata-varanasi-jaipur-ahmedabad-delhi-8991161.html