Last Updated:
Bastar Tourist Place: ठंड का मौसम आ गया है. इस मौसम में घूमने प्लान बना रहे है तो बस्तर के ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन बेस्ट रहेंगे. यहां कई राज्यों के पर्यटक आते हैं.

कुटुमसर गुफा जमीन के 55 फीट नीचे है. इसकी लंबाई 300 मीटर है.यहां अंधी मछलियां पाई जाती हैं. यह गुफा कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है. यह जगदलपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह गुफा 15 अक्टूबर से 15 जून तक खुलती है.

तीरथगढ़ जलप्रपात बस्तर में खूबसूरत जलप्रपातों में एक है. इस जलप्रपात में लगभग 100 फिट की ऊंचाई से पानी गिरता है. यह जलप्रपात कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है. इस जलप्रपात में ठंड के मौसम बहुत से पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते है. इस मौसम में तीरथगढ़ जलप्रपात सुहाना लगता है.यह जगदलपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

अगर कोई प्रकृति का आनंद लेना चाहता है और शोर भरी जिंदगी से दूर सुकून का अनुभव करना चाहता है, तो तिरिया गांव बेस्ट जगह है. यहां आप बांस राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं . यह गांव प्रकृति की गोद में बसा है, जहां आप आदिवासी जीवनशैली को करीब से देख सकते हैं. यह गांव जगदलपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

चित्रकोट जलप्रपात ठंड के मौसम में घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. इसे भारत का मिनी नियाग्रा भी कहा जाता है.यह जलप्रपात 90 फीट की ऊंचाई से गिरता है.आप इस समय यहां कैंपिंग कर रात बिता सकते हैं. इसके अलावा, सुबह के समय चित्रकोट जलप्रपात का मनमोहक दृश्य और स्थानीय बाजार का आनंद ले सकते हैं. यह जगदलपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

तामड़ा घुमर घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है. इस जलप्रपात से लगभग 80 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है.ठंड के समय इस जलप्रपात का नज़ारा बेहद मनमोहक लगता है. यहाँ कैंपिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.यह जलप्रपात जगदलपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हर साल ठंड के मौसम में यहाँ लाखों पर्यटक घूमने आते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-bastar-travel-guide-sardi-mein-ghoomne-ki-jagahen-local18-9808969.html







