Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

Bastar Tourist Place: बस्तर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन,खूबसूरती देखने विदेशों से आते पर्यटक – Chhattisgarh News


Last Updated:

Bastar Best Tourist Place: बस्तर में आप घूमने के लिए आ रहे है तो इन जगहों पर आपको जाना चाहिए. जहां आपको शांति सुकून का अनुभव होगा. विदेशों से यहां पर्यटक आत हैं.

बस्तर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां लगती है पर्यटकों की भीड़

कोटमसर गुफा कांकेर वैली नेशनल पार्क में स्थित है.यह गुफा चूना पत्थर से निर्मित है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता एवं पारिस्थितिक महत्व के लिए जानी जाती है.यहाँ पर रंगीन अंधी मछलियाँ और स्टैलेक्टाइट-स्टैलेग्माइट संरचनाएँ पाई जाती हैं. यह गुफा हर साल जून से नवंबर तक बंद रहती है. यह राजधानी रायपुर से लगभग 340 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

बस्तर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां लगती है पर्यटकों की भीड़

धुड़मारास गांव नौका विहार और बाँस की राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा यह गांव अपनी समृद्ध आदिवासी जीवनशैली के लिए भी जाना जाता है.पिछले वर्ष इस गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव उन्नयन कार्यक्रम के लिए चुना गया था. अब यहाँ पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. यह गांव राजधानी रायपुर से लगभग 330 किलोमीटर दूर स्थित है.

बस्तर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां लगती है पर्यटकों की भीड़

यह प्राचीन मंदिर नारायणपाल में स्थित है
इसका निर्माण लगभग एक हजार वर्ष पूर्व छिंदक नागवंश के राजा जगदीश भूषण ने करवाया था. यहाँ भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित है. इस मंदिर की दीवारों पर प्राचीन काल की अनेक कलाकृतियाँ बनी हुई हैं. यह मंदिर रायपुर से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

बस्तर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां लगती है पर्यटकों की भीड़

चित्रकोट जलप्रपात को भारत का नियाग्राभी कहा जाता है. इसकी ऊँचाई लगभग 90 फीट है और बरसात के मौसम में इसकी चौड़ाई 300 मीटर तक पहुँच जाती है.इसे देखने हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.यह जलप्रपात राजधानी रायपुर से लगभग 340 किलोमीटर दूर स्थित है.

बस्तर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां लगती है पर्यटकों की भीड़

तीरथगढ़ जलप्रपात कांकेर वैली नेशनल पार्क में स्थित है. यहाँ हर साल सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. इस जलप्रपात में लगभग 300 फीट की ऊँचाई से पानी गिरता है, जो एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है.यह जलप्रपात राजधानी रायपुर से लगभग 340 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.यहाँ आप बस या टैक्सी के माध्यम से आसानी से पहुँच सकते हैं.

बस्तर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां लगती है पर्यटकों की भीड़

चित्रधारा जलप्रपात ग्राम पोटानार के पास स्थित है. यह जलप्रपात अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है और बरसात में यह जलप्रपात बेहद खूबसूरत लगता है. इस जलप्रपात में लगभग 30 फिट से पानी गिरता है. यह राजधानी रायपुर से 325 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जलप्रपात में भी सबसे अधिक पर्यटक आते है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Bastar Tourist Place:बस्तर के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन,खूबसूरती देखने आते विदेशी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-top-tourist-destinations-bastar-foreigns-fevorite-spot-local18-9631665.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img