Belgium visa process for Indians: यूरोप का यह छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत देश अब सिर्फ टूरिस्ट्स के लिए नहीं, बल्कि करियर और सेटलमेंट के लिए भी बड़ा हब बनता जा रहा है. यहां की साफ-सुथरी सड़कों, क्लासिक आर्किटेक्चर, शानदार हेल्थ सुविधाओं और हाई स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग ने इसे विदेश बसने वालों की पहली पसंद बना दिया है. खास बात यह है कि बेल्जियम में रहना न सिर्फ सेफ है बल्कि यहां की मल्टीकल्चरल लाइफस्टाइल हर किसी को आकर्षित करती है. अगर आप यूरोप में नया जीवन शुरू करना चाहते हैं, तो यह देश आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. यूरोप के दिल में बसा बेल्जियम अपनी खूबसूरती, चॉकलेट, गोल्डन वॉफल्स और पुरानी यूरोपीय गलियों के लिए जाना जाता है. लेकिन अब यह देश सिर्फ घूमने की जगह नहीं रहा, बल्कि रहने और काम करने का शानदार मौका भी दे रहा है. अगर आप यूरोप में बसने या वहां अपना बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं, तो अब बेल्जियम का Permanent Residency (PR) प्रोग्राम आपके लिए एक बड़ा मौका है. खास बात यह है कि भारतीय नागरिक भी बेल्जियम PR के लिए आवेदन कर सकते हैं, बस इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.
बेल्जियम में स्थायी निवास यानी PR पाने के लिए आपको देश में लगातार 5 साल रहना जरूरी है. इस दौरान आप एक बार में 6 महीने से ज्यादा देश से बाहर नहीं रह सकते. इसके अलावा, आपके पास वैध रेजिडेंस परमिट, हेल्थ इंश्योरेंस, आमदनी का प्रमाण और साफ आपराधिक रिकॉर्ड होना जरूरी है.

Permanent Residence कार्ड्स के प्रकार
बेल्जियम तीन तरह के PR कार्ड जारी करता है –
1. B कार्ड: यह उन लोगों के लिए है जिन्होंने वर्क या फैमिली वीजा पर 5 साल पूरे कर लिए हैं. यह कार्ड 5 साल के लिए मान्य होता है और जरूरत पड़ने पर इसे फिर से बनाया जा सकता है.
2. K कार्ड: पहले इसे C कार्ड कहा जाता था. यह B कार्ड से ज्यादा अधिकार देता है, जैसे कि सिविल रजिस्टर में नाम शामिल होना. यह कार्ड 10 साल के लिए वैध होता है.
3. L कार्ड: पहले इसे D कार्ड कहा जाता था और यह लंबे समय तक रहने वाले नागरिकों के लिए होता है. इसकी वैधता भी 10 साल होती है.

Permanent Residence कार्ड से मिलने वाले फायदे
PR कार्ड मिलने के बाद आप बेल्जियम में बिना किसी परेशानी के रह सकते हैं, काम कर सकते हैं या बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
- प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं या लोन ले सकते हैं.
- सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं.
- आपको देश की सिविल लिस्ट में शामिल किया जाता है (K और L कार्ड धारकों को).
कौन कर सकता है आवेदन
- अगर आप भारतीय या किसी गैर-EU देश के नागरिक हैं, तो आवेदन के लिए ये शर्तें जरूरी हैं –
- बेल्जियम में कम से कम 5 साल तक कानूनी रूप से रहे हों.
- आपके पास वैध रेजिडेंस परमिट हो.
- आपके पास अपनी और परिवार की जरूरतें पूरी करने की क्षमता हो.
- बेल्जियम में रहने की जगह हो.
- कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो.
- एक साल से ज्यादा समय तक देश से बाहर न रहे हों.

कैसे करें आवेदन
बेल्जियम PR के लिए आवेदन आप अपने इलाके के म्युनिसिपल ऑफिस में कर सकते हैं- चाहे आप Wallonia, Flanders या Brussels में रहते हों. प्रक्रिया इलाके के अनुसार थोड़ी अलग हो सकती है, लेकिन मुख्य स्टेप्स इस तरह हैं –
- 1. Eligibility जांचें- पहले सुनिश्चित करें कि आप सभी शर्तें पूरी करते हैं.
- 2. डॉक्यूमेंट्स तैयार करें-
- पासपोर्ट और दो फोटो
- बेल्जियम एड्रेस प्रूफ
- मौजूदा रेजिडेंस कार्ड
हेल्थ इंश्योरेंस और आमदनी का प्रमाण
- 3. आवेदन जमा करें – अपने इलाके के म्युनिसिपल ऑफिस में आवेदन जमा करें. कुछ जगह ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी है.
- 4. फीस जमा करें – आवेदन शुल्क लगभग 20 यूरो (करीब ₹2,000) और कार्ड शुल्क भी लगभग 20 यूरो होता है.
- 5. जांच और मंजूरी प्रक्रिया – आवेदन इमिग्रेशन ऑफिस को भेजा जाता है और लगभग 5 महीने में फैसला आता है.
- 6. PR कार्ड प्राप्त करें – मंजूरी मिलते ही आपको बेल्जियम PR कार्ड दे दिया जाता है.
- अगर आवेदन रिजेक्ट होता है तो आपको कारण बताया जाएगा और आप दोबारा अपील कर सकते हैं.

PR कार्ड को अपडेट करना न भूलें
हालांकि बेल्जियम का PR स्टेटस हमेशा के लिए मान्य रहता है, लेकिन आपका PR कार्ड समय-समय पर रीफ्रेश (नया बनवाना) पड़ता है. यानी जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट की अवधि खत्म होती है, वैसे ही इसे भी दोबारा बनवाना जरूरी है. अगर कार्ड एक्सपायर हो गया और आपने अपडेट नहीं कराया तो लगभग 500 यूरो (करीब ₹52,000) का जुर्माना लग सकता है. इसलिए एक्सपायरी डेट पर ध्यान दें और पहले ही नया कार्ड बनवा लें.

अगर आप विदेश में बसने का सपना देख रहे हैं, तो बेल्जियम की यह योजना आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है. यह देश न सिर्फ सुरक्षित और सुंदर है बल्कि यहां रहने वालों के लिए रोजगार, हेल्थकेयर और एजुकेशन के शानदार विकल्प भी हैं. बस 5 साल लगातार बेल्जियम में रहिए, जरूरी दस्तावेज तैयार रखिए और अपने सपनों को यूरोप की धरती पर हकीकत बनाइए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-how-to-apply-for-belgium-pr-and-travel-to-europe-2025-guide-for-indians-visa-process-living-in-belgium-hindi-ws-kl-9712398.html







