Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

Best Beaches Of India: गोआ छोड़ भारत के इन Beaches पर घूमने का बनाइए प्लान, देखेंगे तो दिल हार बैठेंगे, ये रही पूरी जानकारी


Last Updated:

अगर भारत में Beaches की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में गोआ का नाम आता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गोआ के अलावा भी देश में ऐसे कई शानदार समुद्री किनारे हैं, जिनकी खूबसूरती आपको पलभर में अपना दीवाना बना देगी.

best beaches of india, popular beaches in india, best beaches of india to visit, photos of best beaches of india

भारत के इन बीचों का शांत वातावरण, साफ पानी और सुनहरी रेत न सिर्फ सुकून देती है बल्कि आपको नेचर के बेहद करीब भी ले जाती है. आइए जानते हैं भारत के कुछ बेहतरीन Beaches के बारे में, जहां जाकर आप अपनी ट्रैवल डायरी में नए यादगार पन्ने जोड़ सकते हैं. (Canva)

best beaches of india, popular beaches in india, best beaches of india to visit, photos of best beaches of india

राधानगर बीच(Radhanagar beach)- अंदमान और निकोबार द्वीप समूह का राधानगर बीच एशिया के सबसे खूबसूरत Beaches में गिना जाता है. इसकी खासियत है सफेद रेत और नीला पानी, जिसे देखकर पर्यटक खुद को समुद्र की गोद में खो जाने से रोक नहीं पाते. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे दुनिया भर से आए सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो राधानगर बीच आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. (Canva)

मिनिकॉय आइलैंड बीच(Minicoy island beach), लक्षद्वीप- लक्षद्वीप का मिनिकॉय आइलैंड बीच बेहद शांत और कम भीड़-भाड़ वाला है. यहां की साफ-सुथरी Lagoon और Coral Reef समुद्र प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स का मजा यहां खास तौर पर लिया जा सकता है. इस बीच की खास बात यह है कि यह अभी भी ज्यादा कमर्शियलाइज नहीं हुआ है, इसलिए आपको यहां शांति और सुकून दोनों का अनुभव मिलेगा. (Canva)

वर्कला बीच, केरल(varkala beach kerala)-अगर आप समुद्र के किनारे आराम के साथ-साथ आध्यात्मिक माहौल का अनुभव लेना चाहते हैं तो केरल का वर्कला बीच आपके लिए बेस्ट है. यहां का समुद्र किनारा ऊंची चट्टानों से घिरा हुआ है, जो इसे और भी शानदार बना देता है. आयुर्वेदिक मसाज और योग सेशन यहां के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. वर्कला बीच पर घूमना आपके ट्रिप को अनोखा और यादगार बना देगा. (Canva)

गोकर्ण बीच, कर्नाटक(Gokarna beach)- कर्नाटक का गोकर्ण बीच बैकपैकर्स और एडवेंचर लवर्स के बीच काफी पॉपुलर है. यहां ट्रेकिंग के साथ-साथ सी व्यू का मजा लेना एक अलग ही अनुभव देता है. गोआ के मुकाबले गोकर्ण बीच पर कम भीड़ होती है, जिससे यह एकदम शांत और सुकून भरा लगता है. अगर आप दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो गोकर्ण बीच आपकी पहली पसंद हो सकता है. (Canva)

पुरी बीच, ओडिशा- ओडिशा का पुरी बीच धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ अपनी सुंदरता के लिए भी मशहूर है. पुरी जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के बाद लोग इस बीच पर समय बिताना पसंद करते हैं. यहां होने वाला वार्षिक बीच फेस्टिवल दुनियाभर से सैलानियों को आकर्षित करता है. लहरों की गूंज और समुद्री हवा का स्पर्श इस बीच को और खास बना देता है. (Canva)

इन Beaches की खासियत यह है कि ये सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता ही नहीं बल्कि एडवेंचर, रिलैक्सेशन और आध्यात्मिक अनुभव भी एक साथ प्रदान करते हैं. भारत के ये बीच हर तरह के ट्रैवलर के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. चाहे आप हनीमून प्लान कर रहे हों, दोस्तों संग बैकपैकिंग ट्रिप, या फिर परिवार संग सुकून भरी छुट्टियां – ये बीच हर किसी की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. (Canva)

तो अगली बार जब भी बीच ट्रिप का प्लान बने, सिर्फ गोआ तक ही खुद को सीमित मत रखिए. भारत के अलग-अलग कोनों में बसे ये शानदार Beaches आपके ट्रैवल अनुभव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण आपकी आत्मा को सुकून देंगे और यकीन मानिए, एक बार आने के बाद आप बार-बार यहां लौटने का मन बनाएंगे. (Canva)

homelifestyle

Best Beaches Of India: गोआ छोड़ भारत के इन Beaches पर घूमने का बनाइए प्लान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-5-best-beaches-of-india-not-goa-check-photos-details-radhanagar-beach-andaman-minicoy-island-beach-lakshadweep-9525812.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img